लखनऊ। यूपी की राजधानी के आशियाना स्थित लोकबंधु राज नारायण अस्पताल में सोमवार रात उस वक्त अफरातफरी मच गई जब मुख्य भवन के दूसरे तल पर अचानक आग लग गई। रात करीब साढ़े नौ बजे लगी आग ने कुछ ही देर में पूरे फ्लोर को धुएं से भर दिया, जिससे ICU में भर्ती मरीजों की हालत बिगड़ने लगी। अस्पताल में चीख-पुकार मच गई और मरीजों को बचाने की होड़ सी लग गई।

धुएं ने ICU को बनाया जाल, दो मरीजों की हालत गंभीर

मुख्य भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित मेडिसिन विभाग के महिला वार्ड और ICU में अचानक धुंआ भरने लगा, जिससे दम घुटने की स्थिति बन गई। मरीजों को फौरन दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया, लेकिन ICU में भर्ती मरीजों को निकालने में काफी दिक्कतें आईं। धुंआ ज्यादा भर जाने से दो मरीजों की हालत गंभीर हो गई, जिन्हें सिविल और बलरामपुर अस्पताल भेजा गया।

मोबाइल की टॉर्च बनी उम्मीद की किरण, बिजली की सप्लाई की गई बंद

अस्पताल में आग लगने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल स्टाफ ने बिजली सप्लाई बंद कर दी। अंधेरे में स्टाफ और तीमारदार मोबाइल की टॉर्च जलाकर मरीजों को निकालने में जुट गए। धुंआ बाहर निकालने के लिए खिड़कियों और दरवाजों के शीशे तक तोड़ दिए गए। ताकि किसी मरीज की दम घुटने से मौत न होने पाये।

दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर, सड़क पर जमा हुई भीड़

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अस्पताल के पीछे के दरवाजे से दमकल कर्मियों को अंदर भेजा गया। इस दौरान सड़क पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों के दिलों की धड़कनें तेज हो गईं। हालांकि दमकल कर्मियों व परिजन अपनी जान को जोखिम में डालकर एक-एक मरीजों को सकुशल किसी तरह से बाहर बचाया। इसके बाद आग बुझाने की प्रक्रिय शुरू हुई। देर रात तक मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्त करने की प्रक्रिया जारी रही।

उपमुख्यमंत्री पहुंचे मौके पर, बोले- सभी मरीज सुरक्षित, कोई जनहानि नहीं

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा, “करीब 200 मरीजों को सफलतापूर्वक शिफ्ट कर लिया गया है, कोई जनहानि नहीं हुई है।” उन्होंने कर्मचारियों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि जान की परवाह किए बिना सभी ने मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी से पूरी घटना की जानकारी ली और राहत कार्य में कोई कमी न रहने के निर्देश दिए। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *