लखनऊ । राजधानी में योजना भवन के पीछे अर्थ एवं सख्या भवन में आग लगने से हड़कंप मच गया। चूंकि अर्थ एवं संख्या भवन में बहुत सारे सरकारी जरूरी कागजात रखे हुए है। सूचना पर दमकल विभाग की टीम ने पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई।करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

दमकल कर्मी पहुंचे तो आग थर्ड फ्लोर पर फैल चुकी थी


मंगलवार की सुबह पर फायर स्टेशन हजरतगंज के कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि योजना भवन के पीछे स्थित अर्थ एवं संख्या भवन की बिल्डिंग में आग लग गई है। इस सूचना पर एफएसओ रामकुमार रावत, मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में दो मोटर फायर इंजन मय यूनिट के घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि आग भवन के सेकंड फ्लोर और थर्ड फ्लोर पर फैल चुकी थी।

आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

फायरकर्मी तुरंत दोनों मोटर फायर इंजन की सहायता से दो लाइनें बिछाई गईं और मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया गया। एक यूनिट रेस्क्यू उपकरणों के साथ सीढ़ियों के माध्यम से ऊपर जाकर राहत कार्य में जुटी।सेकंड और थर्ड फ्लोर के सभी कमरों का वेंटिलेशन किया गया ताकि धुआं बाहर निकल सके। आग को दो तरफ से घेरकर बुझाने की रणनीति अपनाई गई। लगभग आधे घंटे की अथक मेहनत के बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया। सौभाग्यवश किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

वाॅशरूम में शार्ट सर्किट के कारण लगी आग

घटनास्थल पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड संदीप ने बताया कि जैसे ही अर्थ एवं संख्या भवन में विद्युत आपूर्ति शुरू हुई, सेकंड फ्लोर स्थित अपर निदेशक (अर्थ एवं संख्या विभाग, उत्तर प्रदेश) के वॉशरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जो बाहर की ओर फैलते हुए थर्ड फ्लोर तक पहुंच गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार के कुशल निर्देशन और दमकल टीम की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *