अमेठी । अमेठी के बेनीपुर गांव की सुबह उस वक्त मातम में बदल गई जब आम के बाग में एक युवक का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला। जिस बाग में लोग महुआ बीनने पहुंचे थे, वहीं उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति आम के पेड़ से लटका हुआ है — जैसे जिंदगी अचानक बीच रास्ते थम गई हो।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय अमरपाल पुत्र तेजई के रूप में हुई है, जो उसी गांव का रहने वाला था। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर अमेठी कोतवाली पुलिस पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की।
कई सवाल छोड़ गया अमरपाल…
जिस जगह शव मिला, वो मृतक के घर से ज्यादा दूर नहीं था।
गांव वालों के अनुसार, अमरपाल तीन बच्चों का पिता था – दो बेटियाँ और एक बेटा।
परिवार की हालत देख गांव में सन्नाटा छा गया है। मां की चीखें, बच्चों की सूनी निगाहें और पत्नी की बेसुध हालत — सब कुछ कह रहा था कि कुछ टूटा है… और बहुत गहराई से टूटा है।
पुलिस जांच में जुटी, आत्महत्या या कुछ और?
कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि”शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत के कारणों की जांच जारी है। हर पहलू को गंभीरता से देखा जा रहा है।”फिलहाल आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन कोई सुसाइड नोट न मिलना और मृतक की पारिवारिक जिम्मेदारियों को देखते हुए पुलिस हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही।
सवाल बाकी हैं… जवाब अब पोस्टमार्टम देगा
क्या अमरपाल मानसिक तनाव में था?
किसी ने दबाव या धमकी दी थी?
या फिर यह एक गहरी रची गई साजिश थी?
जब तक जांच पूरी नहीं होती, गांव में बस एक ही बात गूंज रही है —
“अमरपाल चला गया, पर अपने पीछे ढेरों सवाल छोड़ गया…”