लखनऊ । राजधानी के ठाकुरगंज क्षेत्र के बीच सड़क पर रोड जाम कर रिवाल्वर के साथ रील बनाने वाले नकली सलमान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नकली सलमान खान जब रील बना रहा था उस दौरान सड़क पर जाम लग गया। जब लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया तो उनसे झगड़ा करने पर उतर आया। हंगामा की सूचना पर ठाकुरगंज थानाक्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और भीड़ को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया ।
एक अप्रैल की घटना, रील बनाने को लेकर लोग उग्र हो उठे थे
इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने एक अप्रैल को ठाकुरगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि लोब कैफे, घण्टाघर क्लाक टावर के सामनें, एक व्यक्ति जो नकली सलमान खान बनकर अपनी रील बनाने को लेकर आम जन मानस के लोगों से विवाद कर उग्र हो रहा था और सड़क पर जाम लगा रखा है ।
घटना को संज्ञानित लेते हुए मौके पर पुलिस नें पहुंचकर जांच की तो ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति जिसका नाम आजम अली अंसारी पुत्र नौशाद अली अंसारी निवासी- 401/42, कटरा बेग, चौपटिया थाना सादतगंज लखनऊ उम्र 42 वर्ष जो खुद अपने आप को सलमान खान बताकर ग्लोब कैफे, पण्टाघर जैसे संवेदनशील स्थान पर बिना किसी वैध अनुमति के अपने आप को सलमान खान बताकर लाईसेंसी रिवाल्वर के साथ अपनी रील बनाने को लेकर सडक पर जाम लगा दिया था।
पुलिस ने मौके से रील बनाने वाले नकली सलमान को पकड़ा
बता दें कि नकली सलमान के रील बनाने से सड़क पर जाम लगने पर लोगों ने विरोध तो विवाद खड़ा हो गया। नकली सलमान अपनी गलती मानने के बजाय लोगों से ही झगड़ा करने पर उतर आया। मामला इतना बढ़ गया कि अगर मौके पर यदि पुलिस न पहुंचती तो निश्चित ही कोई संज्ञेय अपराध कारित हो जाता।
पुलिस द्वारा समझाने बुझाने का प्रयास किया गया किन्तु वह कुछ भी समझने को तैयार नहीं था जिसको मौके पर पुलिस द्वारा शाति भंग करने के आरोप में उसकी लाईसेंसी रिवाल्वर हिरासत पुलिस लिया गया। उसका लाईसेंसी रिवाल्वर जब्त करते हुए अभियुक्त आजम अली अंसारी उपरोक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।