लखनऊ । चैत्र रामनवमी मेला 2025 के अवसर पर लखनऊ में यातायात को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह व्यवस्था 5 अप्रैल 2025 दोपहर 2 बजे से 8 अप्रैल 2025 रात 12 बजे तक लागू रहेगी।इस दौरान लखनऊ शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा ताकि मेला क्षेत्र में जाम की स्थिति न बने।
डायवर्जन की प्रमुख जानकारी
सीतापुर की ओर से आने वाले वाहन, जिन्हें संतकबीरनगर, बस्ती, अम्बेडकरनगर जाना है, वे भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज, टेढ़ी पुलिया, कुर्सी रोड होते हुए किसान पथ और सुल्तानपुर रोड के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आगे बढ़ सकेंगे।कानपुर और उन्नाव से आने वाले भारी वाहनों को बाराबंकी और अयोध्या की ओर जाने से रोका जाएगा।
सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर जाएंगे
ऐसे वाहन जुनाबगंज मोड़ से बंथरा, दरोगाखेड़ा और किसान पथ होते हुए सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर जाएंगे।आगरा एक्सप्रेस-वे और हरदोई की ओर से आने वाले वाहन, जिन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश जाना है, वे मोहान से किसान पथ होकर कबीरपुर तिराहा और फिर सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते जाएंगे।इसके अलावा कानपुर, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, रायबरेली, हैदरगढ़, सुल्तानपुर आदि जिलों से आने वाले भारी वाहनों के लिए भी अलग-अलग वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। इन मार्गों का पालन करना आवश्यक होगा।
विशेष सेवाओं को छूट
एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, शव वाहन, स्कूली बस और अन्य आवश्यक सेवाओं को, आवश्यक स्थिति में ट्रैफिक पुलिस से अनुमति मिलने पर प्रतिबंधित मार्गों से भी जाने की छूट मिल सकती है।अधिक जानकारी या आपातकालीन सहायता के लिए यातायात कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे दिए गए मार्गों का पालन करें और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें।