लखनऊ । पुलिस मुख्यालय लखनऊ में बुधवार को डायरेक्टर इन्टेलीजेन्स ब्यूरो तपन कुमार डेका (आईपीएस-1988) का आगमन हुआ जिसमें प्रशान्त कुमार पुलिस महानिदेशक यूपी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।तदोपरान्त पुलिस मुख्यालय लखनऊ में बैठक का शुभारम्भ करते हुए डायरेक्टर इन्टेलीजेन्स ब्यूरो का स्वागत किया गया तथा उपस्थित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा एक एक कर अपना परिचय दिया गया। तत्पश्चात डीजीपी द्वारा बताया गया कि यूपी पुलिस प्रधानमंत्री के ‘SMART पुलिसिंग’ के दृष्टिकोण को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में साकार कर रही है।

डीजीपी ने बताया कि आज अराजक तत्वों का समूल उन्मूलन हुआ

पुलिस महानिदेशक यूपी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि आज उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध, माफिया तंत्र और अराजक तत्वों का समूल उन्मूलन हुआ है। जिससे नागरिकों में सुरक्षा, कानून के प्रति विश्वास और राज्य की कानून व्यवस्था के प्रति सम्मान की भावना उत्पन्न हुई है। महाकुंभ 2025 को दिव्य, भव्य, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में उत्तर प्रदेश पुलिस की भूमिका को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। तत्पश्चात डायरेक्टर इन्टेलीजेन्स ब्यूरो द्वारा यूपी पुलिस को दिये जा रहे निरन्तर सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

महाकुंभ को लेकर दिखाई गई एक लघु फिल्म

तत्पश्चात महाकुम्भ-2025 लघु फिल्म के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस के भगीरथ प्रयासों की एक झलक प्रस्तुत की गयी।बैठक में पुलिस कमिश्नर प्रयागराज तरुण गाबा, ADG UP-112 नीरा रावत, ADG क्राइम एस.के. भगत, ADG Law-Order अमिताभ यश, CP कानपुर अखिल कुमार, ADG आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ, ADG टेक्निकल सर्विसेस नवीन अरोड़ा, IG Law-Order एल.आर. कुमार, ADG गोरखपुर जोन डॉ. के.एस. प्रताप कुमार द्वारा विभिन्न नहत्वपूर्ण विषयो पर प्रस्तुतिकरण देते हुए नवाचारो पर चर्चा की गयी।प्रस्तुतीकरण के उपरांत उनके सम्मान में मध्यान्ह भोज का आयोजन किया गया था, जिसनें 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा एवं विजय कुमार सहित पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *