लखनऊ ।राजधानी के एक प्रतिष्ठित धार्मिक स्थल मां चंद्रिका देवी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं के साथ खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। दर्शन के लिए पहुंचे अलीगंज निवासी पीयूष शर्मा और उनके परिजनों पर मंदिर परिसर में प्रसाद विक्रेताओं ने हमला कर दिया। दुकानदारों ने जबरन अपनी दुकान से प्रसाद खरीदने का दबाव बनाया, और मना करने पर श्रद्धालुओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।

आरोपी दुकानदारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे शहर में आक्रोश फैल गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दुकानदार एकजुट होकर श्रद्धालुओं पर टूट पड़ते हैं और महिलाओं तक को नहीं बख्शते। मंदिर स्थित पुलिस चौकी प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

बीकेटी थाना क्षेत्र के कठवारा गांव में स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर में पीयूष शर्मा अपने परिवार के साथ दर्शन करने पहुंचे थे। मंदिर के बाहर लगी प्रसाद की दुकानों पर दुकानदारों ने उन्हें जबरदस्ती अपनी दुकान से प्रसाद खरीदने को मजबूर किया। जब श्रद्धालुओं ने मना किया, तो दुकानदारों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर हाथापाई पर उतर आए। मामला इतना बढ़ गया कि पूरे मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। बचाव में आईं महिलाओं से भी धक्का-मुक्की और अभद्रता की गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *