सीतापुर। उत्तराखंड स्थित मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस कार में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी। वहीं एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। जबकि घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया में इलाज चल रहा है। युवकों के घर वालों को सूचना दे दी गई है।
पहचान पत्र के आधार पर मृतकों की हुई शिनाख्त
जानकारी के अनुसार इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके के सीतापुर-गोला मार्ग पर पारा मोड़ के निकट मंगलवार की भोर उत्तराखंड के चम्पावत जिले में स्थित मां पूर्णागिरी मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक घायल हुए श्रद्धालु का इलाज सीएचसी ऐलिया में चल रहा है। पुलिस को तलाशी के दौरान मिले पहचान पत्र के आधार पर मृतकों कि शिनाख्त आशीष (28) पुत्र अवधनाथ निवासी दतौली थाना जहांगीराबाद जिला बाराबंकी, गौरव (28) पुत्र राकेश निवासी मकरंदपुर थाना जैतीपुर शाहजहांपुर के रूप में हुई है।
माता पूर्णागिरी के दर्शन करने जा रहे थे
जबकि घायल अभिषेक पुत्र रामगोपाल निवासी तिवारीपुर तिलोकापुर थाना जहांगीराबाद बाराबंकी का इलाज चल रहा है। अभिषेक ने बताया कि किराये की गाड़ी लेकर माता पूर्णागिरी के दर्शन करने जा रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। जिसमें मेरे दोस्त आशीष व गाड़ी चालक गौरव की मौके पर ही मौत हो गयी है। पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। शवों को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
प्रयागराज में ट्रक से टकराकर मोटरसाइकिल सवार की मौत
थरवई थाना क्षेत्र में बेरुई गांव के पास मंगलवार की सुबह खड़े ट्रक में टकराने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि थरवई थाना क्षेत्र के बेरुई गांव निवासी राजकुमार गौतम (35) सोमवार देर रात मोटर साइकिल से जा रहा था। रास्ते में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में अचानक भिड़ गया। हादसे में वह घायल हो गया। परिवार के लोग उपचार के लिए स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराए, जहां उसकी मंगलवार को मौत हो गई। परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।