एसएमयूपीन्यूज,लखनऊ । पुलिस कमिश्नरेट की साइबर क्राइम टीम और गाजीपुर थाने की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को एक बड़े अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। यह गिरोह भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे सब्जी मंडियों, बाजारों और मेलों से मोबाइल चोरी कर, उनमें मौजूद सिम कार्ड्स का दुरुपयोग कर बैंक खातों से लाखों रुपये की साइबर ठगी करता था। पुलिस ने गिरोह के 4 मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 नाबालिगों को संरक्षण में लिया गया है। इनके पास से कुल 46 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
कैसे हुआ खुलासा
यह कार्रवाई थाना गाजीपुर क्षेत्र के मुलायमनगर सब्जी मंडी से देशराज नामक व्यक्ति का मोबाइल चोरी होने और उसके बैंक खाते से 1,99,999 रुपये की साइबर ठगी की शिकायत के बाद शुरू हुई। इस घटना समेत कई अन्य मोबाइल चोरी और ठगी की शिकायतें लखनऊ की साइबर क्राइम सेल में पहले से दर्ज थीं।तकनीकी विश्लेषण, सर्विलांस और लगातार निगरानी के बाद पुलिस ने झारखंड के तीनपहाड़ से जुड़े इस गिरोह के चार सदस्यों—शुभम कुमार महतो, सोनू महतो, राजकुमार राय, और जोनू कुमार—को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, तीन नाबालिगों को भी संरक्षण में लिया गया, जिन्हें चोरी की वारदातों में शामिल किया जाता था।
यह भी पढ़े : परिवार गया शादी समारोह में तो सफाईकर्मी फांसी पर झूला
गिरोह का काम करने का तरीका
-गिरोह के सदस्य झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से छोटे बच्चों को रुपये का लालच देकर साथ लाते थे।
-ये बच्चे भीड़-भाड़ वाले इलाकों से मोबाइल चोरी करते थे।
-चोरी के बाद मोबाइल को साइलेंट या फ्लाइट मोड में कर तुरंत बंद कर दिया जाता था।
-बाद में गिरोह के सदस्य फोन का लॉक तोड़कर या सिम निकालकर उसे दूसरे फोन में डालकर बैंक खातों और UPI से रुपये ट्रांसफर कर लेते थे।
-पैसे को फर्जी नाम-पते पर खोले गए खातों में डाला जाता था।
-चोरी के फोन को आगे बेचकर कमाई भी होती थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते
-शुभम कुमार महतो (26), बाबूपुर, तीनपहाड़, साहिबगंज, झारखंड
-सोनू महतो (26), बाबूपुर, तीनपहाड़, साहिबगंज, झारखंड
-राजकुमार राय (21), सुतियाल पाढ़ा, जोंका, साहिबगंज, झारखंड
-जोनू कुमार (23), कजरेली, भागलपुर, बिहार
संरक्षण में लिए गए बाल अपराधी
-दुर्गा कुमार महतो (14), बाबूपुर, तीनपहाड़, झारखंड
-शुभम नोनिया (13), इमली धोढ़ा, असनसोल, पश्चिम बंगाल
-धीरज कुमार महतो (13), बाबूपुर, तीनपहाड़, झारखंड
यह भी पढ़े : लखनऊ में स्पा सेंटर पर छापा, छह थाई युवतियां बिना वीजा पकड़ी गईं
पुलिस की सलाह: कैसे बचें इस तरह की साइबर ठगी से
-भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल फोन को सावधानीपूर्वक रखें।
-Sim Card Lock को एक्टिव करें ताकि सिम निकालने पर पिन मांगे।
-मोबाइल स्क्रीन को मजबूत पासवर्ड, फिंगरप्रिंट या फेसलॉक से सुरक्षित रखें।
-फोन गुम होने पर सिम कार्ड को तत्काल ब्लॉक कराएं।
लखनऊ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
यह मामला न केवल मोबाइल चोरी, बल्कि उससे जुड़े खतरनाक साइबर अपराधों की एक झलक पेश करता है। झारखंड के तीनपहाड़ से संचालित इस गिरोह का भंडाफोड़ करना पुलिस की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि साइबर अपराध का स्वरूप अब जमीन से जुड़ा हुआ है और इससे बचाव के लिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।