लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय बुधवार को जंग का मैदान बन गया जब छात्रों के दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली विवाद से शुरू हुआ मामला देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि मारपीट कैंपस से बाहर हनुमान सेतु तक फैल गई। इस संघर्ष में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच बीच-बचाव करने पहुंचे एक पुलिसकर्मी को भी चोट आई है।

कहां और कैसे हुआ बवाल

घटना दोपहर बाद उस समय शुरू हुई जब सोशल साइंस डिपार्टमेंट और महमूदाबाद हॉस्टल के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पुलिस के अनुसार, एक छात्र को कुछ छात्रों ने घेरकर पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद दूसरा गुट मौके पर पहुंच गया। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे और डंडे चले। करीब एक घंटे तक विश्वविद्यालय परिसर से लेकर आसपास के क्षेत्रों तक अफरा-तफरी मची रही।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्रों की भिड़ंत इतनी तीव्र थी कि राहगीर भी सहम गए। कुछ छात्रों ने सड़क पर दौड़कर एक-दूसरे पर हमला किया, जिससे आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्रशासन अलर्ट, कुलपति ने बुलाई आपात बैठक

घटना की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन सक्रिय हो गया है। कुलपति ने तत्काल आपात बैठक बुलाई है और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। कैंपस में भारी संख्या में पीएसी और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *