लखनऊ । संसद में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश होने से पहले यूपी में पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। जिन पुलिसकर्मियों का अवकाश स्वीकृति हो गया है उन्हें तत्काल प्रभाव से लौटकर ड़्यूटी ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश पुलिस महानिदेशक यूपी द्वारा जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेशभर के सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। चूंकि वक्फ संसोधन विधेयक पास होने के बाद लोग विरोध कर सकते है। इसलिए यूपी पुलिस पहले से ही सतर्क हो गई है।

अब विशेष परिस्थितियों में ही मिल सकेगा अवकाश

डीजीपी के आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि वर्तमान परिदृश्य में प्रदेश की कानून एवं शांति व्यवस्था, की स्थिति को अक्षुण्ण बनाये रखने के उद्देश्य से निदेशानुसार यूपी पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं अराजपत्रित कर्मचारियों के तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार के अवकाश निरस्त किये जाते हैं। सभी अधिकारी एवं कार्मिक जो स्वीकृत शुदा अवकाश पर रवाना हो चुके हैं, वे सभी अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर अविलम्ब उपस्थित होना सुनिश्चित करें। विशेष परिस्थितियों में सक्षम स्तर से अवकाश स्वीकृत किये जायेगें।

राजधानी की पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर

बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। ऐसे में पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है। ताकि अगर कोई संगठन और राजनीतिक दल प्रदर्शन करे तो स्थिति पर काबू पाया जा सके। साथ ही विधानभवन, लोक भवन व परिवर्तन चौक के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

राजधानी में संवदेनशील इलाकों में पुलिस के गश्त करने का निर्देश

डीसीपी अपराध कमलेश कुमार दीक्षित के मुताबिक थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहने के साथ ही यूपी 112, पिंक स्कूटी को भी संवेदनशील इलाकों में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में रहेंगे। जेसीपी ने बताया कि एनआरसी, सीएए को लेकर सतखंडा चौकी, मदेयगंज, हनुमान सेतु और परिवर्तन चौक के पास हुए हंगामा करने वालों पर पुलिस की नजरें रहेंगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *