संजीव सिंह बलिया । शिक्षा क्षेत्र नगरा के न्यायपंचायत भीमपुरा नंबर 2 के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय भाऊपुर इको क्लब एवं विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं द्वारा आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर भव्य चित्रकला प्रतियोगिता एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।
भावपूर्ण चित्रकारियों के द्वारा अपने कौशल का किया प्रदर्शन
जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने बड़े ही सक्रिय सहभागिता के साथ मनमोहक एवं भावपूर्ण चित्रकारियों के द्वारा अपने अपने कौशल का प्रदर्शन किया बच्चों ने सेव वाटर सेव अर्थ सेव ट्री सेव एनर्जी जैसे विभिन्न पर्यावरणीय पहलुओं पर अपने मन के भावों को कागज पेंसिल और रंगों के सहायता से बड़े ही सुंदर और अर्थपूर्ण तरीके से उकेरने का प्रयास किया ।1 बच्चे कक्षा में पर्यावरण मुद्दे सुनते हुए 2 विज्ञान शिक्षक शिवा जी वैश्विक तापन समझाते हुए 3 एवं 4 छात्रा एवं छात्र इको क्लब के निर्देशन में चित्रकारी करते हुए 5 इको क्लब सदस्यों के साथ अध्यापक गण भी पेंटिंग का कार्य सीखते सिखाते हुए 6 बच्चों द्वारा तैयार किए गए ।
यह भी पढ़े : यूपी में फिर 15 IPS अफसरों का ट्रांसफर , सीतापुर समेत कई जिलों के कप्तान बदले
कन्हैया लाल वर्मा ने पर्यावरण के महत्व पर विचार व्यक्त किया
विभिन्न पोस्टर एवं चार्ट् विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्यकान्त ने इसके लिए बच्चों को पुरस्कृत भी किया एवं इको क्लब नोडल प्रभारी मिथिलेश एवं अनिल जी ने अपने मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को पूर्ण कराया । वरिष्ठ शिक्षक कन्हैया लाल वर्मा ने पर्यावरण के महत्व पर विचार व्यक्त किया साथ ही विज्ञान शिक्षक शिवा जी ने बच्चों को वैश्विक तापन को बड़े बारीकी से समझाते हुए आस पास पेड़ पौधों को लगाने की बात बताई । इस अवसर पर विवेक जी और संजय जी सरस्वती देवी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये अंततः साधुवाद के साथ बच्चों में पुरस्कार वितरण एवं आशीर्वचन के साथ कार्यक्रम संपूर्ण हुआ ।
यह भी पढ़े : कश्मीर हमले ने तोड़ा सैलानियों का भरोसा, लखनऊ में टूर पैकेज की बुकिंग्स पर ब्रेक