लखनऊ । यूपी के सुल्तानपुर जिले के फूलपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शौचालय निर्माण के लिए खुदाई के दौरान मिट्टी के नीचे से हनुमान जी की प्राचीन प्रतिमा प्रकट हुई।घटना की खबर आग की तरह फैल गई… और देखते ही देखते गांव में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा ।

लोग जयकारे लगाने लगे – “जय बजरंगबली!”खुदाई कर रहे मजदूरों ने जब मूर्ति देखी, तो पहले तो वो घबरा गए।लेकिन जैसे ही पहचान हुई कि ये बजरंगबली की मूर्ति है — गांव में आस्था की लहर दौड़ पड़ी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कूरेभार थाने के थानाध्यक्ष, जिन्होंने मूर्ति को सावधानीपूर्वक बाहर निकलवाया और साफ-सफाई करवाई।गांव वालों ने मूर्ति की पूजा शुरू कर दी और इस स्थान को मंदिर बनाने का संकल्प लिया।

मूर्ति की साफ सफाई व स्नान करवाकर, पूजा अर्चना शुरू

कुड़ेभार थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव में सुरेश पांडेय के घर के सामने शनिवार को गड्ढा खोदते मजदूरों का फावड़ा कठोर चीज से टकराया। मजदूरों ने मालिक को बुलाया और खुदाई की तो हनुमान जी की प्रतिमा मिली।सूचना पर थाना अध्यक्ष शरदेंदु दूबे प्रतिमा निकालने में लोगों के साथ जुट गए। बजरंग बली की मूर्ति की साफ सफाई व स्नान करवाकर, पूजा अर्चना शुरू कर दिया गया। आज हनुमान जयंती के पावन अवसर पर, उनकी मूर्ति का प्रकट होना, लोग चमत्कार मान रहे हैं। हनुमान जी के जयकारे भी लगा रहे हैं। देखते ही देखते हनुमान जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी।

करीब 5- 6 फिट जेसीबी से गढ्ढा खुदा हुआ था कि टकराने की आयी आवाज

दरअसल ये मामला है कूरेभार थानाक्षेत्र के फूलपुर गांव का। इसी गांव में कालीदीन पांडेय घर के बाहर शौचालय का टैंक बनवा रहे थे। करीब 5- 6 फिट जेसीबी से गढ्ढा खुदा हुआ था उसी दरम्यान किसी चीज के टकराने की आवाज आई। जिसपर मजदूर बुलाकर धीरे खुदाई करवाई गई तो उसमें से करीब 4-5 फिट पुरानी पत्थर की हनुमान जी की मूर्ति निकली।

आज हनुमान जन्मोत्सव भी है, ऐसे में गढ्ढे से हनुमान प्रतिमा निकलने से इलाके लोग हस्तप्रभ रह गए। जैसे जैसे खबर फैली वैसे वैसे इस मूर्ति को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं मकान मालिक की माने तो अब यहां शौचालय के गढ्ढे के बजाय लोगों के सहयोग से हनुमान जी का मंदिर निर्माण करवाया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *