लखनऊ । राजधानी के हुसैनगंज क्षेत्र के उदयगंज चौराहा के पास शराब की दुकान खुलने से लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतरकर विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने शराब की दुकान बंद करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। आश्वासन मिलने के बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ और अपने-अपने घर व दुकान पर चले गए।

सुबह चौराहे पर नई शराब की दुकान खुलते देख लोग आक्रोशित हो उठे

बता दें कि एक अप्रैल से आबकारी नीति में बदलाव के चलते कुछ दुकाने बंद हो गई तो उनके स्थान पर नई शराब की दुकान खोली जा रही है। ऐसा ही कुछ हुसैनगंज थानाक्षेत्र के उदयगंज चौराहे पर भी किया जा रहा था। यहां पर नियम के विपरीत चौराहा पर शराब की दुकान खोली जा रही थी। मंगलवार की सुबह जैसे ही दुकानदारों और स्थानीय लोगों को पता चला तो वह आक्रोशित हो उठे। सभी सड़क पर उतरकर आबकारी विभाग के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया।

कहा- आबकारी विभाग मुख्यमंत्री योगी की छबि कर रहा धूमिल

आक्रोशित लोगों का कहना था कि आबकारी विभाग के अधिकारी इस तरह कृत्य करके सीएम योगी आदित्यनाथ की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे है। नये नीति के तहत शराब की दुकानें नियम के खिलाफ खोली जा रही है जो क्षेत्रवासियों और व्यापारियों को कतई बर्दाश्त नहीं है। व्यापारियों ने कहा कि सीएम का सख्त निर्देश है कि मंदिर व मस्जिद से पांच सौ मीटर की दूरी पर मीट व शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी। इसके बाद यहां एेसा किया जा रहा है। जबकि शराब की दुकान से चंद कदम दूरी पर मस्जिद और मंदिर दोनों बना हुआ है। पुलिस अधिकारियों समझाने और उनकी मांग को ऊपर तक पहुंचाने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।

चाैक थानाक्षेत्र में भी विरोध पर उतरे लोग

हुसैनगंज के अलावा चौक में भी नई शराब की दुकान खुलने पर लोग सड़क पर उतर आये। यहां पर चौके के कोनेश्वर स्थित हनुमान मंदिर के पीछे नई शराब की दुकान खोली जा रही थी। इसकी जानकारी स्थानीय लोगाें को जैसे लगी तो बड़ी संख्या में एक जुट होकर सड़क पर उतरकर आबकारी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। फिलहाल शराब की दुकान को अभी बंद कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *