सुलतानपुर। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात एक युवक की मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।वहीं परिजनों की माने तो तो बदमाशों ने पहले ही फोन करके धमकी दी थी और बीती रात घटना को अंजाम दे डाला।

टहलने निकले युवक पर हुआ हमला

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के अनुसार, घटना कादीपुर कोतवाली अंतर्गत मलिकपुर नोनरा गांव के पास की है। गुरुवार रात राकेश विश्वकर्मा (28) भोजन करने के बाद टहलने के लिए घर से निकले थे। घर से कुछ ही दूर जाने पर मोटरसाइकिल पर सवार हथियारबंद हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाकर गोली मार दी। गोली लगने के बाद राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल में हुई मौत,रंजिश की आशंका

परिजन और स्थानीय लोग घायल राकेश को तत्काल कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालांकि, मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान राकेश ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला रंजिश का प्रतीत हो रहा है। राकेश के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

इलाके में दहशत, पुलिस की जनता से अपील

इस हत्या की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि राकेश की किसी से सीधी दुश्मनी नहीं थी, लेकिन कुछ दिनों से गांव में अनजान लोगों का आना-जाना बढ़ गया था। पुलिस इन बातों को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है।पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को घटना के बारे में कोई जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे। अपराधियों को पकड़ने में सहयोग करने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *