लखनऊ । राजधानी में इन दिनों गाड़ी में फर्जी प्लेट लगाकर चोरी, लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। यह पुलिस के लिए सिर दर्द बने हुए है। इसी के क्रम में सोमवार को गोमतीनगर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान नकली नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे एक चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी हुई इनोवा नकली नंबर प्लेट की बरामद किया है। यह कार कृष्णानगर से चोरी की गई थी।

अभियुक्त को पुलिस ने हंस खेड़ा थाना पारा से दबोचा

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कि 30 मार्च को एक व्यक्ति ने थाने में आकर तहरीर दी की उनकी इनाेवा की नंबर प्लेट का किसी अन्य द्वारा अपनी गाड़ी पर लगाकर चलाया जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 31 मार्च को पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान खरगापुर क्रासिंग गोमतीनगर से अभियुक्त सुनील कुमार उर्फ शिवा उर्फ गुड्डू पुत्र स्व. पूरन लाल निवासी 12/15 ब्लाक काशी राम कालोनी हंस खेडा थाना पारा को गिरफ्तार किया गया।एवं उसके कब्जे से इनोवा गाड़ी बरामद की गयी।

कार की जांच की गई तो नंबर प्लेट मिला फर्जी

उक्त वाहन पर लगी नम्बर प्लेट UP32HD5708 के बारे में जानकारी की गयी तो उक्त वाहन श्री गुरु चरन सिंह पुत्र जयसिंह निवासी 3/17 विकासखंड गोमतीनगर, चेचिस नंबर MBJGB8EM202004616-0716 व इंजन नंबर 2 GD019835 पंजीकरण तिथि जुलाई वर्ष 2016 मोटर कार LMV इनोवा कृष्टा रंग सुपर व्हाईट होना पाया गया। जबकि बरामद शुदा वाहन के चेचिस न0 MBJJB8EM901627159-0822 को ई चालान एप से चेक किया गया तो उक्त वाहन सुशील कुमार वर्मा पत्र कन्हैया लाल वर्मा निवासी 1228 एसएस 2डी। सेक्टर डी।

अभियुक्त ने कृष्णानगर से इनोवा चोरी करने के बाद नंबर प्लेट बदल दिया

एलडीए कालोनी कानपुर रोड लखनऊ रजि0 नं0 UP32 RN3969 व चेचिस न0 MBJJB8EM901627159-0822 तथा इंजन न० 2GDA670435 पंजीकरण तिथि 25 अगस्त 2022 व इनोवा क्रिस्टा 2.4G (MT) रंग सुपर व्हाईट होना पाया गया।उक्त वाहन के सम्बंध में थाना कृष्णानगर में मुकदमा पंजीकृत पाया गया। अभियुक्त द्वारा थाना कृष्णानगर क्षेत्र से इनोवा गाडी को चोरी करके नम्बर प्लेट बदलकर चलाया जा रहा था गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया है। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है।

गुमशुदा व्यक्ति को पुलिस ने 72 घंटे में सकुशल किया बरामद

थाना गाजीपुर व सर्विलास सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा पीड़ित को 72 घण्टे में सकुशल बरामद कर लिया है। बता दें कि प्रवीण गर्ग उम्र करीब 52 वर्ष 27 मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे घर से कार्यालय के निकले और वापस नहीं नहीं लौटे । प्रवीण जब घर देर रात तक वापस नहीं आये तब उनकी खोजबीच शुरू कर दी। रिश्तेदार व परिचितों के यहां फोन करके पता किया नहीं जब कुछ पता नहीं चला तो गाजीपुर थाने में अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई।

पुलिस ने तीन टीमें गठित कर खोज की आरंभ की

पुलिस ने मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए प्रवीण की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की और खोजबीन प्रारंभ की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना गाजीपुर व सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जमीनी सूचनातंत्र, तकनीकी व अभिसूचक का सहारा लेते हुए विशेष अभियान चलाकर गुमशुदा प्रवीण गर्ग पुत्र स्व. विजय कुमार अग्रवाल निवासी ए-1156 इन्दिरानगर थाना गाजीपुर लखनऊ को सकुशल बरामद किया गया। तथा गुमशुदा को उसके परिजन को सकुशल सुपुर्द किया गया। गुमशुदा के परिजनों द्वारा पुलिस टीम व उत्तर प्रदेश पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *