लखनऊ । राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाके अमीनाबाद की मोहन मार्केट में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक दुकान में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आया फायर डिपार्टमेंट

मंगलवार को फायर स्टेशन हजरतगंज के कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि मोहन मार्केट, अमीनाबाद में आग लग गई है। सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ और अग्निशमन अधिकारी रामकुमार रावत अपनी टीम के साथ तीन फायर टेंडर लेकर घटनास्थल की ओर रवाना हुए।जब फायर यूनिट मौके पर पहुंची, तो पाया कि मोहन मार्केट की एक दुकान में भीषण आग लगी थी और अमीनाबाद फायर यूनिट पहले से ही आग बुझाने का प्रयास कर रही थी।

तेज कार्रवाई और बेहतर समन्वय से रोकी गई बड़ी दुर्घटना

हजरतगंज यूनिट ने तुरंत मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग शुरू की और अमीनाबाद यूनिट की सहायता करने लगी। आग की गंभीरता को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने चौक फायर स्टेशन से वाटर ब्राउज़र भेजने के निर्देश दिए।कुछ ही समय में प्रभारी अग्निशमन द्वितीय अधिकारी चौक अपनी यूनिट और वाटर ब्राउज़र के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी यूनिटों के संयुक्त प्रयास से आग को अन्य दुकानों तक फैलने से रोक लिया गया।

डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया नियंत्रण

लगभग 1 घंटे 30 मिनट की अथक मेहनत के बाद 5 फायर टेंडर और सभी फायर यूनिटों की मदद से दुकान का शटर काटकर आग को पूरी तरह बुझाया गया।जांच में पता चला कि आग लगी दुकान के मालिक का नाम संजय अरोड़ा है और उनका पता मोहन मार्केट की पहली गली में है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि फायर ब्रिगेड की तत्परता और बेहतरीन तालमेल किसी भी बड़े हादसे को टाल सकता है। यदि समय पर कदम न उठाया गया होता, तो यह आग एक बड़े बाजार को अपनी चपेट में ले सकती थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *