लखनऊ । राजधानी के गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में एक जिम में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिम से धुआं व आग की लपटे देखकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। उधर सूचना पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझ जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

भवन के तृतीय तल पर लगी थी भीषण आग

बुधवार को फायर स्टेशन गोमतीनगर के कंट्रोल रूम पर सीयूजी व एमटीडी पर सूचना मिली कि थाना- गोमतीनगर विस्तार के अन्तर्गत आल टाईम फिटनेस, जिम प्लाट सं-5/541 सेक्टर 5, गोमतीनगर विस्तार ,लखनऊ मे आग लगी है। उक्त सूचना पर फायर स्टेशन गोमतीनगर से तीन मोटर फायर इंजन मय यूनिट के घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि आग भवन के तृतीय तल पर लगकर भयंकर रूप से जल रही थी।

फायर ब्रिगेड ने बड़ी अग्नि दुघर्टना होने से रोका

तत्काल एक एमएफई से पम्पिग प्रारम्भ किया गया एफएस यूनिटो के अथक परिश्रम से लगभग 30 मिनट बाद आग पर काबू पाया कुछ समय पश्चात् एफएस यूनिट के संयुक्त प्रयास से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं अग्निशमन अधिकारी गोमतीनगर के कुशल नेतृत्व मे एक बड़ी अग्नि दुर्घटना को होने से रोका गया। जिसमें कोई भी जनहानि नहीं हुई। उक्त घटनास्थल पर थाना गोमतीनगर विस्तार की पुलिस मौजूद थी भवन स्वामी का नाम एके इसिंह एवं जिम संचालक का नाम पीयूष सिंह है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *