लखनऊ । राजधानी में तेज़ रफ्तार की लापरवाही ने एक बार फिर कहर बरपाया। बीकेटी थाना क्षेत्र के घैला चक्की के पास शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने दो घरों के चिराग बुझा दिए। सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप को तेज़ गति से आए ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि पिकअप पलट गई और मौके पर ही दो लोगों की जान चली गई। हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वाहन चालक भी गंभीर रूप से घायल

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान नैमिष (निवासी- बेरिया, थाना गोला, लखीमपुर खीरी) और विपिन रावत (पुत्र बाराती रावत, निवासी- गोपालपुर, थाना माल, लखनऊ) के रूप में हुई है। दोनों घटनास्थल पर ही दम तोड़ चुके थे। हादसे में घायल वाहन चालक को तत्काल सौ सैय्या हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने दाेनों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

स्थानीय पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही परिजनों को सूचना देकर आगे की विधिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।थाना बीकेटी पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखी गई है और यातायात सुचारू रूप से चालू है।यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के खतरों की ओर इशारा करता है।

ट्रक में फंसे व्यक्ति को अग्निशमन दल ने रेस्क्यू कर भेजा अस्पताल

लखनऊ के बक्शी तालाब क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसे के बाद ट्रक में फंसे व्यक्ति को फायर ब्रिगेड टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। SHO बीकेटी द्वारा दी गई सूचना पर अग्निशमन दल तत्काल घटनास्थल बेहड़ा चक्की, सीतापुर रोड पहुंचा। बीकेटी और हजरतगंज से पहुंची फायर यूनिट्स ने घायल को ट्रक से निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। हाइड्रा मशीन की मदद से ट्रक को उठाकर नीचे फंसे संभावित लोगों की जांच की गई। सौशैय्या अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। रेस्क्यू कार्य पूरा कर टीम लौट गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *