लखनऊ । राजधानी में महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला आशियाना थानाक्षेत्र का है, जहाँ एक युवक द्वारा राह चलती युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने विरोध किया तो शोहदे ने उसके साथ मारपीट की। युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन तहरीर लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को सूचना देते ही भाग निकला आरोपी

मकाउखेड़ा बिजनौर निवासी पीड़िता ने बताया कि बुधवार शाम करीब 6:30 बजे वह अपनी बहनों के साथ विशाल मेगा मार्ट, डोमिनोज गई थी। रास्ते में पूर्व परिचित घसियारी मोहल्ला बिजनौर निवासी उमेर मिल गया। उसने गंदी बातें करते हुए अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। जब युवती ने इसका विरोध किया तो युवक ने मारपीट करते हुए गला दबाने का प्रयास किया। घबराई युवती ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

इस मामले में आशियाना पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पीड़िता का पूर्व परिचित है और पहले बातचीत करता था। युवती ने उसकी हरकतों से परेशान होकर बातचीत बंद कर दी थी। युवक इससे नाराज़ होकर पिछले कई महीनों से उसे परेशान कर रहा था। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नहीं थम रही छेड़छाड़ की घटनाएं

राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के तमाम इंतजाम होने के बाद भी शोहदे छेड़खानी करने से बाज नहीं आ रहे है। जबकि हर चौराहे पर पुलिस तैनात रहती है। साथ ही शहर में जगह-जगह डायल 112 की गाड़ियां भी मौजूद रहती है। इसके बाद भी शोदहों के अंदर लखनऊ पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *