लखनऊ। मड़ियांव पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ एक प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया। आरोपी की कार पर हाई कोर्ट और प्रेस लिखा हुआ था, जिससे वह पुलिस की नजरों से बचकर शहर में गांजा खपाने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर नेटवर्क की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
गाड़ी पर हाई कोर्ट और प्रेस का झांसा
इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के अनुसार, शुक्रवार को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मौर्या मार्केट के पास मस्जिद वाली गली में एक सफेद कार खड़ी है, जिसमें बैठे व्यक्ति के पास नशीला पदार्थ हो सकता है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी में बैठे व्यक्ति से पूछताछ की।
प्रेस और हाई कोर्ट लिखवाकर बचता था कार्रवाई से
पूछताछ में आरोपी की पहचान पंकज वर्मा (42) निवासी फैजुल्लागंज, मड़ियांव के रूप में हुई। जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उसमें से 21 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर है, लेकिन गांजे की तस्करी भी करता है। वह गांजा बाहर के जिलों से चोरी-छिपे लाकर लखनऊ में ऊंचे दामों पर बेचता था। पुलिस से बचने के लिए उसने अपनी कार की नंबर प्लेट पर ‘हाई कोर्ट’ और आगे ‘यूनाइटेड टाइम्स न्यूज’ का प्रेस बोर्ड लगवा रखा था, जिससे गाड़ी की तलाशी नहीं ली जाती थी।
कार समेत तस्करी में इस्तेमाल सामग्री जब्त
पुलिस ने आरोपी की सफेद रेनॉ कार (UP 32 JW 7564) को जब्त कर लिया है। अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी कहां से गांजा लाता था और इसे शहर में किसके माध्यम से खपाता था। आरोपी के नेटवर्क और अन्य संभावित साथियों की तलाश की जा रही है।इंस्पेक्टर मिश्रा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। जल्द ही पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जाएगा। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।