एसएमयूपीन्यूज,लखनऊ ।  उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार की रात जहां 33 आईएएस और 3 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया, वहीं मंगलवार देर रात 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इन तबादलों में 2 डीआईजी और 13 एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं।

इन जिलों के बदले गए कप्तान

तबादले में सबसे अहम बात यह रही कि प्रदेश के सात जिलों – झांसी, सीतापुर, बांदा, महोबा, पीलीभीत, कानपुर देहात और फर्रुखाबाद में पुलिस कप्तानों को बदल दिया गया है।इन फेरबदल को लेकर शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रह सकती है। इसका उद्देश्य प्रशासनिक दक्षता को मजबूत करना और कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाना है।

यह भी पढ़े : बलिया की बेटी शक्ति दुबे बनीं देश की नंबर-1 आईएएस, यूपीएससी 2024 में टॉप कर रच दिया इतिहास

मुख्य तबादले – कौन कहां गया

-झांसी SSP सुधा सिंह की नवीन तैनाती पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ

-पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ प्रबल प्रताप सिंह की नवीन तैनाती एसपी महोबा

-सेनानायक पीएसी मुरादाबाद पूजा यादव की नवीन तैनाती सेनानायक पीएसी अलीगढ़

SP कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्थी की नवीन तैनाती एसएसपी झांसी

SP यूपी पावर कार्पोरेशन अरविंद मिश्रा की नवीन तैनाती एसपी कानपुर देहात

SP सीतापुर चक्रेश मिश्रा की नवीन तैनाती SP एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ

-सेनानायक पीएसी अलीगढ़ अमित कुमार की नवीन तैनाती सेना नायक पीएसी मुरादाबाद

SP बांदा अंकुर अग्रवाल की नवीन तैनाती SP सीतापुर

SP महोबा पलाश बंसल की नवीन तैनाती SP बांदा

SP फर्रुखाबाद आलोक प्रियदर्शी की नवीन तैनाती अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गाजियाबाद

SP रेलवे प्रयागराज अभिषेक यादव की नवीन तैनाती एसपी पीलीभीत

SP रेलवे लखनऊ प्रशांत वर्मा की नवीन तैनाती SP रेलवे प्रयागराज

SP पीलीभीत अविनाश पाण्डेय की नवीन तैनाती सेनानायक एसएसएफ लखनऊ

-पुलिस उपायुक्त कानपुर आरती सिंह की नवीन तैनाती एसपी फर्रुखाबाद

SP मुख्यालय लखनऊ रोहित मिश्रा की नवीन तैनाती SP रेलवे लखनऊ

तबादलों की मुख्य विशेषताएं

– 7 जिलों के पुलिस कप्तानों को बदला गया

– 15 आईपीएस अफसरों की नई तैनाती

– रेलवे, PAC, SSF और मुख्यालय में भी बदलाव

– प्रशासनिक सख्ती और सुदृढ़ता की दिशा में बड़ा कदम

यह भी पढ़े : Fire Tragedy in Lucknow: ओशो नगर की झुग्गियों में भीषण आग, ढाई सौ झोपड़ियां जलकर राख

संवेदनशील जिलों में अनुभवी अधिकारियों की जा रही तैनाती

पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 33 आईएएस और 18 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया जा चुका है। इसे 2025 के अंत तक नए प्रशासनिक सेटअप की तैयारी और बेहतर पुलिसिंग रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। खासकर संवेदनशील जिलों में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती की जा रही है। ताकि कहीं कोई विवाद उत्पन्न होने पर तत्काल उससे निपटा जा सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *