लखनऊ। लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां महज 14 वर्षीय किशोर से डरा-धमका कर कुल 12.5 लाख रुपये की वसूली करने वाले 7 नाबालिगों को पुलिस ने संरक्षण में लिया है। ये सभी किशोर खुद भी छात्र हैं और उन्होंने पीड़ित से रकम ऐंठकर लग्ज़री बाइक, मोबाइल फोन और वाहन खरीद लिए थे। पुलिस ने इनके कब्जे से नगद 1.49 लाख के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त वाहन और खरीदी गई बुलेट, KTM बाइक, स्कूटी, iPhone और सैमसंग फोन बरामद कर लिए हैं। इस कार्रवाई को कृष्णानगर पुलिस टीम की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

आठ मार्च को थाने में दर्ज कराई गई थी शिकायत

बता दें कि 8 अप्रैल 2025 को पीड़ित छात्र के पिता चंद्रभान निवासी अलीनगर सुनहरा, कृष्णानगर ने थाना कृष्णानगर में शिकायत दर्ज कराई कि उनके बेटे से लगातार डरा-धमकाकर भारी रकम वसूली गई है। इस पर तत्काल FIR संख्या 0157/2025 भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 119(1), 115(2), 352, 351(2) के तहत केस दर्ज किया गया।

पुलिस ने कैसे किया खुलासा

कृष्णानगर थाना पुलिस टीम ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए दो टीमें बनाई और सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल CDR, और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर 7 नाबालिगों को चिन्हित कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि इन सभी बाल अपचारियों ने कई बार मिलकर पीड़ित छात्र को मारपीट व धमकी देकर पैसे ऐंठे थे।

इनके कब्जे से यह सामान हुआ बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से1,49,000 नकद,एक चार पहिया वाहन (घटना में प्रयुक्त), बुलेट मोटरसाइकिल, एक KTM बाइक, एक स्कूटी जूपिटर, एक आईफोन, एक सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किया है।सभी वाहनों और मोबाइल फोनों की खरीद वसूली गई रकम से की गई थी, और कुछ को रिश्तेदारों के नाम से रजिस्टर्ड किया गया ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके।

इस पूरे घटनाक्रम में चौंकाने वाली बात

ये सभी बाल अपचारी स्वयं भी विद्यार्थी हैं और उन्होंने अपने ही साथी छात्र को निशाना बनाया था। यह मामला न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाता है, बल्कि समाज में किशोरों में बढ़ते आपराधिक झुकाव की गंभीर चेतावनी भी है। पुलिस कमिश्नरेट विशेषकर कृष्णानगर थाना टीम की यह कार्रवाई न केवल एक छात्र को न्याय दिलाने में सफल रही, बल्कि समाज को अपराध की इस नई प्रवृत्ति से भी अवगत कराया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *