संजीव सिंह, बलिया। बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में गुरुवार की देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर व सीओ सदर मो उस्मान ने भी पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया।

मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए

एएसपी कृपाशंकर ने शुक्रवार सुबह बताया कि सिंहपुर गांव में तीस वर्षीय युवक अवधेश को संदिग्ध परिस्थितियों में जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच कर परिजनों से पूछताछ और आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है। मौके पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल मौजूद है। युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या युवक की हत्या हुई है और किसने की? क्या गिरकर वह घायल हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह तमाम यक्ष प्रश्न लोगों के जेहन में कौध रहे हैं।

सहारनपुर से संदिग्ध परिस्थितियों मे युवती लापता

सहारनपुर में एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती की स्कूटी गुरुवार शाम को विश्वकर्मा चौक के पास खड़ी मिली है। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवती की स्कूटी विश्वकर्मा चौक पर मिली

पुलिस के अनुसार, युवती की स्कूटी विश्वकर्मा चौक पर मिलने के बाद से ही उसकी तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं। युवती के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की जा रही है, साथ ही चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।मोहल्ला शारदानगर की रहने वाली युवती का पड़ोस के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था। दोनों के परिवारों का भी एक-दूसरे के घर आना-जाना था। पुलिस जांच में सामने आया कि लापता होने से पहले युवती ने अपने प्रेमी को एक मैसेज भेजा था।

युवक ने युवती को घर छोड़ दिया था

प्रेमी ने पुलिस को बताया कि युवती ने उसे मिलने बुलाया था। वह दोनों गंगोह रोड स्थित म्हाड़ी गए थे। जहां युवती ने उससे शादी करने की बात कही। लेकिन प्रेमी ने मना कर दिया। कहा कि पहले पढ़-लिखकर कुछ बन जाना चाहिए। इसके बाद युवक ने युवती को घर छोड़ दिया था।प्रेमी के मुताबिक, युवती ने दोपहर में उसे मैसेज किया था कि वह शाम चार बजे जिम जाएगी। इसके बाद युवती ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। उसी दिन से युवती का कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो उसकी स्कूटी विश्वकर्मा चौक पर खड़ी मिली, लेकिन युवती का कोई पता नहीं चला।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *