लखनऊ । राजधानी के चिनहट इलाके में प्रेमिका से लड़ाई के बाद नाबालिग प्रेमी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। परिवार वाले कमरे में पहुंचे और बेटे को फांसी के फंदे से लटका देखकर उनकी चीख निकल गई। आनन-फानन में फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर भागे, जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

बेटे को फंदे से लटका मिला तो मां की निकल गई चीख

बता दें कि मूलरूप से बाराबंकी निवासी सूरज कश्यप (17) पुत्र मोहित कश्यप लखनऊ के बुद्ध विहार चिनहट इलाके में अपने माता-पिता के साथ किराए के मकान में रहता था। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे मां सविता घर के बाहर किसी से बात कर रही थी।

वो अंदर गई तो सूरज अंदर गमछे के सहारे दरवाजे के ऊपर लगे लोहे के ग्रिल से लटकता मिला। बेटे के फंदे से लटका देख मां की चीख निकल गई। आसपास के लोगों की मदद से आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भाई ने बताया कि अक्सर किसी लड़की से फोन पर बात करता था।

मोबाइल को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा

सूरज घर पर दिन में अकेले था। पड़ोस के लोगों ने बताया कि शुक्रवार को भी किसी से फोन पर झगड़ा कर रहा था। इसके बाद वह घर के अंदर चला गया। अंदर जाकर फंदे से लटक कर जान दे दी। मां ने देखा तो जोर जोर से चिल्लाने लगी।शोर सुनकर पड़ोस के लोग भी जुट गए।

चिनहट इंस्पेक्टर भरत पाठक ने बताया सूरज के मोबाइल को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। फोन पर पैटर्न लॉक लगा था। इस वजह से किससे बात करता रहा था स्पष्ट नहीं है। परिजन की तरफ से अभी तक किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *