जालौन/बाराबंकी। जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना सुरावली गांव की है। मृतक की पहचान संदीप (36) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पिछले चार वर्षों से अवैध संबंध था

पुलिस के अनुसार, संदीप का पवन की पत्नी माधुरी से पिछले चार वर्षों से अवैध संबंध था। शनिवार देर शाम माधुरी ने संदीप को अपने घर बुलाया। पवन ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। गुस्से में पवन ने संदीप पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। शोर सुनकर पवन का भाई राम जी भी वहां आ गया और उसने भी संदीप पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।

अवैध संबंधों के कारण हुई हत्या

गंभीर रूप से घायल संदीप को परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद ले गए। वहां से डॉक्टरों ने उसे उरई रेफर कर दिया। उरई पहुंचने पर संदीप की मृत्यु हो गई।प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि अवैध संबंधों के कारण हत्या हुई है। पुलिस आरोपी की तलाश में हैं।

अपमान से आहत हो युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बाराबंकी में मजदूरी का 3500 रुपए मांगने गए युवक को अपमानित कर बंधक बनाकर पीटा उसके बाद भी दबंगों का मन नहीं भरा तो युवक का पीछा करते हुए उसके घर आकर फिर अपमानित करते हुए लाठी डंडों से पिटाई कर दी।युवक को बचाने जब उसके पिता व परिवारी जन आए तो उनकी भी दबंगों ने पिटाई कर दी। अपने अपमान व पिटाई से आहत होकर युवक योगेंद्र ने सोशल मीडिया पर वीडियो में ऑडियो क्लिप वायरल कर फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

मजदूरी के पैसों को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ

मामला बाराबंकी जिले के थाना टिकैतनगर अंतर्गत एक गांव का है। मजदूरी के पैसों को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। इसके दो दिन बाद एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि योगेंद्र मिश्रा रामू द्विवेदी के साथ सुल्तानपुर मैं मजदूरी का कार्य करने गए थे और वहां से लौटकर जब घर वापस आए तो रामू द्विवेदी से मजदूरी के बकाया 3500 रुपए मांगने घर पहुंचे।

योगेंद्र का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला

पैसे ना मिलने पर उन्होंने रामू द्विवेदी की एलइडी ले जाने की बात कही, जिस पर विवाद हुआ। पुनः 14 मार्च को दोपहर लगभग 2 बजे सी एच सी के निकट दोनों पक्षों में फिर विवाद हुआ, जिसका योगेंद्र मिश्रा ने वीडियो भी बनाया।इसके बाद आज रविवार को योगेंद्र का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। थाना प्रभारी रत्नेश कुमार पांडे ने बताया कि आवश्यक लिखा पढ़ी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। साक्ष्य के आधार पर और भी व्यक्ति अगर संलिप्त पाए जाते हैं तो उन पर भी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *