लखनऊ । राजधानी के पीजीआई थानाक्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी। इनकी तालाश में पुलिस काफी दिन से लगी थी। बुधवार को जाकर पीजीआई पुलिस को सफलता हाथ लगी। पुलिस ने तीन शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुल सात मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्तों द्वारा लखनऊ व अन्य क्षेत्रों में अपराध करने व पकड़े न जाने के लिए गाड़ी के नंबर प्लेट भी बदल देते थे।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की सात बाइक की बरामद

मीडिया सेल प्रभारी कमलेश दीक्षित ने बताया कि पीजीआई थाना में बुधवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे सात मोटर साइकिल बरामद हुआ है। काफी दिनों से पता चल रहा कि वाहन चोरों का गिरोह सक्रिय है। इनके पीछे पीजीआई की टीम काफी दिनों से लगी थी। बुधवार को रोशन दीवान, मोनू यादव और नितिन गुप्ता गिरफ्तार हुए है। साथ ही इनसे चोरी किये गए वाहन भी बरामद हुआ है। पूर्व में भी ये वाहन चोरी और अन्य अपराधों में जेल जा चुके है। गिरफ्तार अभियुक्तों का लंबा अपराधिक इतिहास है। सभी से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया।

चोरी की बाइक से लूट व स्नैचिंग जैसी वारदात को देते थे अंजाम

मीडिया प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि इनके द्वारा लखनऊ व आसपास के क्षेत्र में लूट व स्नैचिंग जैसी घटनाओं को कारित किया जा रहा था। अपराध की घटनाओं को कारित करने के बाद पुलिस उन्हें पकड़ न सके। इसके लिए ये अभियुक्त चोरी की बाइक का इस्तेमाल नंबर प्लेट बदलकर करते थे। इनके साथ चोरी व अन्य अपराध की घटनाओं को कारित करने में और लोग भी शामिल है। इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। ताकि इस तरह के अपराध को आगे रोका जा सके। इन अभियुक्तों द्वारा अभी हाल में थानाक्षेत्र में एक महिला का मोबाइल व पर्स छीनने का प्रयास किया गया था, जो सफल नहीं हो पाये थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *