लखनऊ । राजधानी के गोमतीनगर में RETRO CAFÉ में दो पक्षों में फायरिंग के बाद एक युवक घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने एक अभयुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी अन्य की तलाश जारी है। पूछताछ में पता चला कि दोनों पक्षों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर फायरिंग किया था। इस मामले में एक पक्ष के द्वारा रविवार को साजन मिश्रा, मनीष तिवारी, रिषभ राय, हर्षित राय, प्रवीण गोस्वामी, विपन , विनोद पाण्डेय व छह व सात अन्य लोग अन्य लोगों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

शीघ्र ही शत प्रतिशत गिरफ्तारी की जायेगी

इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक मय हमराहीयान के देखभाल क्षेत्र, पेडिंग विवचना में मामूर था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि थाना गोमतीनगर पर पंजीकृत मुकदमे नामजद वाछिंत अभियुक्त मनीष तिवारी पुत्र विष्णु दत्त तिवारी नि० म०नं0 101 SR विकासनगर लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर ग्वारी चौराहे गोमतीनगर से से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मनीष तिवारी उपरोक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई का जा रही है। शेष अन्य फरार चल रहे अभियुक्तगणों की तलाश पतारसी सुरागरसी की जा रही है, शीघ्र ही शत प्रतिशत गिरफ्तारी की जायेगी।

अपराध कारित करने का उद्देश्य

थाना चिनहट क्षेत्र में दोनो पक्षों के मध्य वर्चस्व की लडाई चल रही है। 22 मार्च की रात को वादी मुकदमा एवं वादी के मित्र RETRO CAFÉ गोमतीनगर में बैठे थे कि तभी अचानक प्रतिवादी मनीष तिवारी, साजन मिश्रा, विपिन, विनोद पाण्डेय तथा 4 से 6 अन्य साथी RETRO CAFÉ आये तथा दोनो पक्षों के मध्य वाद विवाद होने लगा।

वाद विवाद इतना बढ गया कि कैफे के बाहर रोड पर अभियुक्त मनीष तिवारी ने अपने असलहे से हत्या की मंशा से गोली चला दी जो वादी के मित्र शिवाचन के हाथ पर लगी। व अन्य साथी अभिनव शुक्ला व शिवचिन, विपिन, साजन को लात घूसे व असलहे की बट से मनीष तिवारी साजन , रिषभ राय, हर्षित राय, प्रवीण गोस्वामी, विपिन तथा अन्य 6 लोग मारने लगे तथा सभी को धमकाया की अगली बार गोली सिर पर सभी को मारी जायेगी। अभियुक्तगण साजन, मनीष तिवारी, रिषभ राय, हर्षित राय, प्रवीण गोस्वामी, विपिन तथा अन्य 6 लोग धन उगाही, मारपीट, रंगदारी वसूलने आदि में लिप्त है।

घूम-घूमकर अवैध गांजे की बिक्री करने वाले दो गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की बिक्री करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को कृष्णानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1050 ग्राम अवैध गांजा व एक इलेक्ट्रानिक तराजू, और घटना में प्रयुक्त एक इनोवा कार भी बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा क्षेत्र में घूम घूम कर अवैध गांजे की बिक्री की जाती है।

कार के अंदर से पुलिस ने बरामद किया गांजा

पुलिस चेकिंग के दौरान रविवार को अवध चौराहे पर संदिग्ध इनोवा कार को रोककर पूछताछ करते हुये चेकिंग की गयी तो ड्राइवर सीट के पीछे लगे चैन पॉकेट से अवैध गांजा 1050 ग्राम एवं इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुई।पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा अपना नाम गजेन्द्र सिंह पुत्र स्वङ रामराज निवासी T-45, C जेल रोड मनउवर बाद कॉलोनी थाना आलमबाग और रोहित मिश्रा पुत्र स्वङ अरविंद मिश्रा निवासी M 911 सेक्टर M थाना आशियाना बताया।

पकड़े अभियुक्त में एक पेशे से ड्राइवर और दूसरा प्रापर्टी का करता है काम

अभियुक्त गजेन्द्र सिंह व रोहित मिश्रा से इनोवा कार से सम्बन्धित कागजात मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहे थे, बरामद अवैध गांजा के सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों ने बताया कि हम लोग आरके टूर एण्ड ट्रवेल्स से गाड़ी को किराये पर लिये हैं। गजेन्द्र सिंह पेशे से ड्राइवर है और रोहित मिश्रा प्रापर्टी बिक्री का कार्य करता है। जिनके द्वारा चुन्नूखेडा से सेक्टर जी आशियाना अवैध गांजा बिक्री के लिये जा रहे थे पुलिस द्वारा पकड लिया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *