लखनऊ । यूपी की राजधानी में अवैध गांजा की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को मडियांव पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बेचने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे कुल 12.570 किलो ग्राम अवैध गांजा एवं दो अवैध .315 बोर देशी तमंचा मय 04 कारतूस एवं एक कार ( घटना में प्रयुक्त) बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मनी शर्मा और तुकाराम है। पूछताछ में पता चला कि दोनों आटो चालक है।
एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर के पास दोनों को पुलिस ने दबोचा
मीडिया प्रभारी कमलेश दीक्षित ने बताया कि मंगलवार को थाना मडियांव की पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत राम चौकी क्षेत्र में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन एवं रोकथाम जुर्म जरायम में भ्रमणशील थे । तभी मुखबिरखास ने आकर सूचना दी की साहब एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर के पास झोपड़ पट्टी के पास सफेद रंग की कार खडी है जिसमें आगे की सीट पर दो व्यक्ति बैठे हुए हैं जिनकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हो रही है । मुखबिर खास की सूचना पर थाना मडियांव पुलिस टीम मय मुखबिर के साथ उसके बताये स्थान पर पहुँची । मुखबिर द्वारा बताये गये कार में बैठे व्यक्तियों को पकड़ कर पूछताछ की गयी।
एक के पास से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस मिला
पकडे गये पहले व्यक्ति ने अपना नाम मनी शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी- 60 फिटा रोड मुलायम चौराहा सरस्वतीपुरम् जानकीपुरम् विस्तार थाना जानकीपुरम, लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष बताया जिसके पास से 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस बरामद हुआ । दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम तुकाराम पुत्र रामचंद्र निवासी- हाल पता 60 फिटा रोड मुलायम चौराहा सरस्वतीपुरम् जानकीपुरम् विस्तार थाना जानकीपुरम, लखनऊ उम्र करीब 32 वर्ष बताया तथा जामा तलाशी में उसके पास से 01 अदद तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ ।
कार में रखकर अवैध से गांजा बेचने का करते है काम
पकडे गये दोनो व्यक्तियों से कडाई से पूछताछ कि गयी तो दोनो व्यक्तियों ने एकस्वर में कहा कि साहब हमारी गाडी में अवैध गांजा है। अभियुक्तगण की कार की डिग्गी से पहले पैकट का पन्नी सहित वजन 6.696 KG व दूसरे पैकट का पन्नी सहित वजन 5.874 KG तथा दोनों पैकटों का पन्नी सहित कुल वजन 12.570 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । पकडे गये व्यक्ति मनी व तुकाराम उपरोक्त से गांजा व तमंचा रखने के कागजात मांगे गये तो दिखाने से कासिर रहे । मनी शर्मा व तुकाराम उपरोक्त को उनके जुर्म धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट व 3/25 आर्म्स एकट से अवगत कराते हुए समय लगभग 02.35 AM बजे मौके से हिरासत पुलिस में लिया गया । इनके आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है ।