लखनऊ। यूपी की राजधानी के थाना काकोरी क्षेत्र में 14 मार्च को केशन पुत्र स्व.चौधीराम निवासी कठिंगरा थाना काकोरी को पुलिया से गिरा कर हत्या कर देने वाले दो अभियुक्तों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि शराब पीने को लेकर अभियुक्तों से विवाद हुआ। बात इतना आगे बढ़ गई की अभियुक्तों ने केशन को पुलिया से ढकेल दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

पहले हुआ विवाद फिर पुल के नीचे फेंका

बता दें कि मृतक के भाई राजेंद्र चौधरी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह 9.30 बजे भाई केशन गांव के बाहर पुलिया पर बैठे हुए थे। तभी तीनों आरोपी भाई व उनके कुछ अज्ञात साथी आए और शराब पीने को लेकर केशन को बेवजह गालियां देने लगे। विरोध पर उन्हें पीटने लगे। केशन जान बचाकर भागे तो आरोपियों ने उनको पकड़ लिया और पुलिया से नीचे फेंक दिया । जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक का बेटा उमेश गौतम जेएनयू में असिस्टेंट प्रोफेसर है

अभियुक्तों को आउटर रिंग रोड से किया गिरफ्तार

अभियक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्थानीय से पुलिस टीम का गठन कर अभियुक्तों के मिलने वाले सम्भावित स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही थी। पुलिस टीम ने टेक्निकल व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों को आउटर रिंग रोड बबुरिया खेडा अण्डरपास के पास से अभियुक्त राकेश पुत्र स्व. बाबूलाल निवासी ग्राम कठिंगरा थाना काकोरी उम्र करीब 36 वर्ष ,सुशील पुत्र स्व. बाबूलाल निवासी ग्राम कठिंगरा थाना काकोरी उम्र करीब 54 वर्ष को आज गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *