लखनऊ । राजधानी के वजीरगंज में युवक की हुई निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने 72 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक सीमेन्ट की ईंट, एक मृतक का बैंग व एक मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम बब्लू पाण्डेय और माया प्रकाश मिश्र उर्फ जुगनू है।

दो दिन बाद युवक के शव की हो पायी थी शिनाख्त

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 25 मार्च को कचेहरी गेट नंबर आठ के पास एक अज्ञात पुरुष का शव मृत अवस्था में संदिग्ध परिस्थितयों में प्राप्त हुआ था। जिसमें थाना स्थानीय पर पंचायतनामा की कार्रवाई कराते हुए उक्त अज्ञात शव को मर्चरी हाउस में दाखिल कराया गया तथा उक्त अज्ञात शव के संबन्ध में जानकारी, शिनाख्त किये जाने के लिए इश्तेहार, सोशल मीडिया के माध्यम से कराया गया था ।

जिसमें 27 मार्च को उपरोक्त अज्ञात शव के वारिस के रुप में मृतक के भाई श्याम किशोर मिश्रा द्वारा शव की पहचान की गयी तथा प्रकरण में बताया गया कि मेरे भाई का नाम कल्लू मिश्रा है। जिसकी निर्मम हत्या बब्लू पाण्डेय व माया प्रकाश मिश्रा द्वारा साजिश के तहत करते हुए पैतृक संपत्ति को प्राप्त किये जाने हेतु किया गया है।

24 मार्च को मोबाइल देने के बहाने बुलाया था लखनऊ

जिसके संबन्ध में वादी मुकदमा श्याम किशोर मिश्रा पुत्र रामकृपाल मिश्रा निवासी ग्राम रामकोट थाना रामकोट जनपद सीतापुर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर आरोपी बब्लू पाण्डेय पुत्र कलपराम पाण्डेय निवासी इटहा बहराईच, माया प्रकाश मिश्रा उर्फ जुगनू पुत्र रामकृपाल निवासी ग्राम थाना रामकोट सीतापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

जिसमें अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी में मामूर होकर पुलिस टीम द्वारा 27 मार्च की रात को बब्लू पाण्डेय,माया प्रकाश मिश्रा उर्फ जुगनू को शहीद स्मारक से मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तारी करते हुए अभियुक्तगण बब्लू पाण्डेय व माया प्रकाश मिश्रा उर्फ जुगनू उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के क्रम मे अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताये कि जमीन के लालच में उनके द्वारा 24 मार्च को शाम के समय मृतक कल्लू को मोबाइल देने के बहाने गाँव से यहाँ लखनऊ बुलाया गया तथा योजनाबद्ध तरीके से कल्लू मिश्रा को सीमेन्ट की ईट से कुचलकर हत्या कर दिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *