संजीव सिंह, बलिया। बलिया शहर कोतवाली के ओकडेनगंज पुलिस चौकी अंतर्गत एक लॉज के कमरे में रविवार की रात करीब नौ बजे युवक-युवती खून से लथपथ मिले। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां युवती को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि युवक का इलाज चल रहा है।
महावीर लॉज में 28 मार्च को साढ़े तीन बजे दो लोग आए थे
घटना की जानकारी देते हुए एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि शहर के महावीर लॉज में 28 मार्च को साढ़े तीन बजे दो लोग आए थे। दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताया था। जिन्होंने कोर्ट मैरिज की है। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर एक बजे तक उनका कमरे से बहार आना-जाना लगा रहा। एक बजे के बाद कमरा नहीं खुलने पर लॉज के मैनेजर को शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ सिटी श्यामकांत, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा और कोतवाल योगेन्द्र सिंह द्वारा अंदर से बंद कमरे के दरवाजे को खोला गया तो अन्दर बेड पर एक युवक और एक महिला पड़ी थी।
मौके पर सर्विलांस व फॉरेंसिक टीम मौजूद
मैनेजर द्वारा दी गई जानकारी और लॉज के रिकॉर्ड के आधार पर युवक की पहचान तीस वर्षीय जमील अहमद पुत्र अब्दुल कलाम आजाद निवासी प्रेम चक उमरगंज थाना कोतवाली व नेहा परवीन पुत्री गयासुद्दीन निवासी आरटीआई चौकी मोहनपुरवा पीर नगर गाजीपुर के रूप में हुई। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर डाक्टरों द्वारा महिला नेहा परवीन को मृत बताते हुए पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया। जबकि जमील की सांसें चलने के कारण आईसीयू में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। मौके पर सर्विलांस व फॉरेंसिक टीम मौजूद है।
बाथरूम में ही एक चाकू भी मिला
एसपी ने कहा कि पुलिस जिस वक्त लॉज के कमरे में पहुंची उस वक्त जमील के हाथ की नस कटी थी और उससे खून बह रहा था। जबकि महिला नेहा के गर्दन पर वार के निशान दिखाई दिए। कमरे के अंडर बेड के पास और बाथरूम में खून फैला हुआ था। बाथरूम में ही एक चाकू भी मिला है। ऐसा लगता है कि युवक ने पहले अपनी पत्नी के गर्दन पर चाकू से वार किया और फिर अपने हाथ की नस काट ली। उन्होंने कहा कि पुलिस ने लाज का डीवीआर अपने कब्जे में ले लिया है। मौके से नमूने भी ले लिए गए हैं। जांच की जा रही है।