लखनऊ । राजधानी के इंटौजा थानाक्षेत्र के असनहा गांव में एक व्यक्ति अचानक से मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इसके बाद बोला मैं जीना नहीं चाहता हूं कहकर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर युवक को टावर से उतारने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।

सीतापुर का रहने वाला निकला युवक

थोड़ी ही देर में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बीकेटी के नेतृत्व में टीम ने पहुंचकर हाईड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। दमकल कर्मियों के करीब दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल टावार से नीचे उतारा गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि युवक की पहचान विष्णु दयाल पुत्र शोभरन ग्राम गौराजलालपुर थाना महोली जनपद सीतापुर के रूप में हुई।

करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा

युवक को देखने के बाद मानसिक रूप से कमजोर दिख रहा था। युवक को नीचे उतारने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने युवक को परिजनों को सूचना दे दी। युवक जिस टावर पर चढ़ा था उसकी ऊंचाई करीब 162 फीट है। नीचे उतरने के बाद युवक बोला कि अब मैं जीना नहीं चाहता हूं इसलिए खुदकुशी करने जा रहा था। यह घटना मंगलवार दोपहर की है। युवक के टावर पर चढ़ने की वजह से भारी भीड़ जमा हो गई थी। युवक के नीचे उतरने के बाद पुलिस व लोगों ने राहत की सांस ली।

इसका चलन बढ़ता ही जा रहा

मोबाइल टावर पर चढ़ने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसका चलन बढ़ता ही जा रहा है। जरा जरा सी बात पर लोग टावर पर चढ़कर हंगामा करना शुरू कर दे रहे है। इसमें पुलिस और दमकल कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस तरफ ध्यान देने की बहुत जरूरत है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *