लखनऊ । यूपी के प्रतापगढ़ एवं भदोही से वांछित 50,000-50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त जुनैद अहमद थाणे ग्रामीण (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार। जुनैद दस लाख की फिरौती लेकर भदोही में एक युवक की हत्या करने के बाद पुलिस से बचने के लिए भाग गया था महाराष्ट्र और वहीं पर छिपकर रहने लगा था। एसटीएफ को इसकी काफी दिनों से तलाश थी अब जाकर सफलता हाथ लगी।
एसटीएफ को काफी दिनों से थी इसकी तलाश
एसटीएफ यूपी को विगत काफी दिनों से फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस संबंध में एसटीएफ की एक टीम काम कर रही थी। इसी क्रमदौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त जुनैद अहमद महाराष्ट्र के जनपद थाणे ग्रामीण क्षेत्र में कहीं छिपकर रह रहा है। प्राप्त सूचना पर उपनिरीक्षक विनय तिवारी, मुख्य आरक्षीगण साजित अली, अजय सिंह यादव, प्रवीण जायसवाल व मुख्य आरक्षी चालक रामलखन पाल की टीम द्वारा थाणे ग्रामीण, महाराष्ट्र पहुँचकर आसनगाँव रेलवे स्टेशन ईस्ट के बाहर शुभमंगल कार्यालय के सामने थाना क्षेत्र शाहपुर से अभियुक्त जुनैद अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया।
जेल से रिहा होने के बाद चला गया था सूरत
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह मूलरूप से ग्राम रामदेव पट्टी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है जिसके विरूद्ध लूट, हत्या, हत्या का प्रयास व रंगदारी मांगने आदि से सम्बन्धित अभियोग जनपद प्रतापगढ़, बाराबंकी व भदोही में पंजीकृत है। उसके द्वारा वर्ष-2022 में अपने साथियों के साथ मिलकर रंगदारी मांगने व लूट आदि की घटनाएं की गयी थी जिसमें वह जेल गया था। जमानत पर रिहा होने के उपरान्त सूरत गुजरात चला गया और ट्रक चालक के साथ रहने लगा। वह अपने मुकदमें से सम्बन्धित तिथियों पर न्यायालय में आता जाता रहा जो सेशन कोर्ट प्रतापगढ़ में उपस्थित होने के लिए 19 अक्टूबर 2024 को प्रतापगढ़ आया और अपने साथी आमिर के यहाँ रूका था।
भदोही में योगेंद्र बहादुर की हत्या करने के बाद भाग गया था महाराष्ट्र
आमिर ने बताया था कि कलीम के माध्यम से शिवकुटी प्रयागराज के रहने वाले सौरभ सिंह अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए 10 लाख रूपये की सुपारी दी है। जिसमे से एक लाख रूपया एडवांस में दिया गया था। 21 अक्टूबर 2024 को वह अपने साथी फरमूद के साथ बाइक से भदोही गया, जहाँ पर वह अपने साथियों के साथ मिलकर भदोही निवासी योगेन्द्र बहादुर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उक्त घटना के बाद से ही वह थाणे ग्रामीण, मुम्बई (महाराष्ट्र) में छिपकर रहने लगा।गिरफ्तार अभियुक्त जुनैद अहमद उपरोक्त को थाना भदोही जनपद भदोही में मुकदमा दर्ज कराया गया है।