लखनऊ । राजधानी में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। क्योंकि बदमाशों के हौंसले बुलंद हो गए है। पुलिस एक घटना का खुलासा कर नहीं पा रही है कि बदमाश दूसरी घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है। लगातार वारदात पर वारदात होने से लोगों में जहां दहशत का माहौल है वहीं दूसरी तरफ पुलिस के लिए अपराध रोकना बड़ी चुनौती है।

मलिहाबाद में लूट के बाद महिला की हत्या का पुलिस खुलासा करके फुर्सत नहीं पायी कि काकोरी थानाक्षेत्र में दो दोस्तों की बांका और चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। मारने वाले वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए और इसके बारे में किसी को भनक तक नहीं लगी। अब ऐसे माहौल में लखनऊ की कानून व्यवस्था पर सवाल उठना तो लाजमी ही है।

पहले धारदार हथियार से बोला हमला फिर रेत दिया गला

बता दें कि शुक्रवार की देर रात काकोरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पान खेड़ा गांव के पास दो युवकों की निर्मम हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि बदमाशों ने पहले युवकों पर धारदार हथियारों से हमला किया, फिर गला रेतकर उनकी हत्या कर दी।

वारदात के बाद हत्यारे शवों को बीच सड़क पर ही फेंक कर भाग गए।सूचना मिलते ही काकोरी पुलिस मौके पर पहुंच गई, मृतकों की शिनाख्त 22 वर्षीय रोहित लोधी और 23 वर्षीय मनोज लोधी के रूप में हुई। रोहित रेलवे की परीक्षा पास कर चुका था, जबकि मनोज आईटीआई का छात्र था। मौके पर खून से सना एक बांका भी बरामद हुआ, जिससे स्पष्ट है कि हत्या बड़ी बेरहमी से की गई।

हत्या की वजह तलाशने में जुटी पुलिस, पहले से घात लगाए बैठे थे हमलावार

पुलिस के प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावरों की संख्या करीब छह रही होगी। यहां वे पहले से घात लगाए बैठे रहे होंगे, जैसे ही दोनों युवक बरकताबाद-खुरूमपुर मार्ग से गुजरने लगे, बदमाशों ने घेर लिया। दोनों ने बचने के लिए संघर्ष किया, लेकिन बदमाशों ने बांका और चाकू से उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। पुलिस हत्या के पीछे की वजह की तलाश करने में जुटी है। प्रेम प्रसंग, पुरानी रंजिश या किसी अन्य विवाद को लेकर विभिन्न एंगल से जांच जारी है। दोनों मृतकों के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है, इसके अलावा इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

डबल मर्डर से गांव में दहशत का माहौल

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया। जब पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, तो परिजनों ने विरोध जाहिर करते हुए हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। घटना को लेकर परिजनों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हई। हालांकि समझाने के बाद परिजन राजी हो गए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ दो युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हत्या क्यों की गई इसके बारे में पुलिस और परिजन कुछ बता नहीं पा रहे है।

हत्या की वजह या तो पुरानी रंजिश या फिर प्रेम प्रसंग

वारदात के बाद से पुलिस कई पहलुओं पर जांच पड़ताल कर चुकी है। हालांकि हत्या की सही वजह अभी तक नहीं पता चल पाया है। हालांकि पुलिस प्रेम प्रसंग व पुरानी दुश्मनी जैसे बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस मृतकों के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट खंगाल रही है।

पुलिस का मानना है कि कहीं न कहीं दोनों की हत्या का राज मोबाइल में छिपा होगा। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने का काम कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त शाम को दावत खाने जाने को लेकर बाइक से निकले थे और देर शाम घर से पांच किलोमीटर की दूरी पर दोनों की हत्या कर दी गई।

मृतकों के माेबाइल की निकाली जा रही सीडीआर

शवों की स्थित देखने के यही पता चला है कि दोनों दोस्तों ने हमलावरों से पहले खूब संघर्ष किया। जिसमें उनके कपड़े फट गए। हमलावरों ने मनोज की गला रेत दिया और रोहित के हाथों की कलाई काट दी है। इस वारदात के बाद से गांव में तनाव उत्पन्न हो गया है। पुलिस को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।

माहौल को देखते हुए गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। इसमामले में डीसीपी बेस्ट ने बताया कि रात के लगभग 10:15 बजे काकोरी इंस्पेक्टर को घटना के बाद जानकारी मिली। दोनों युवकों का गला किसी तेज धारदार हथियार से दिया गया है, घटनास्थल पर इंस्पेक्टर काकोरी, एसीपी काकोरी और फोरेंसिक टीम ने पहुंच कर जायजा लिया है। तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कारवाई की जा रही है।मृतकों के मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *