लखनऊ ।राजधानी के गोसाईगंज थानाक्षेत्र में मानसिक रूप से कमजोर दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में रविवार रात दोनों मुख्य आरोपियों आजमगढ़ के संदीप यादव और उसके साथी गोसाईंगंज के मायाराम की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में संदीप के दाहिने पैर में गोली लगी। मायाराम को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिसकी तलाश जारी है। घायल को संदीप यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो खोखा कारतूस बरामद किया है।

14 मार्च को अभियुक्तों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम

बता दें कि 15 मार्च को को एक व्यक्ति द्वारा थाना गोसाईगंज में सूचना दिया गया कि उसकी मंद बुद्धि पुत्री 14 मार्च को समय 12 बजे घर से सामान लेने के लिए पड़ोस की दुकान पर जा रही थी रास्ते में संदीप यादव व अन्य ने उसे पकड़ कर सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किये। इस सूचना पर थाना गोसाईगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के आदेश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज को सुपुर्द हुई। अभियुक्तगण घटना के पश्चात फरार हो गये थे। अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिए थाना मोहनलालगंज में 6 टीमो का गठन किया गया ।

मुठभेड़ में संदीप के एक पैर में लगी है गोली,दूसरा साथी भी गिरफ्तार

रविवार की रात को को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त संदीप यादव तथा मायाराम कुबहरा जंगल की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जब अभियुक्तों को रोकने का प्रयास किया गया तब अभियुक्त संदीप यादव द्वारा पुलिस पर जान लेने की नियत से फायर कर दिया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा फायर किया गया जिस पर अभियुक्त संदीप यादव के पैर में गोली लगी। अभियुक्त संदीप यादव के पास से अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त संदीप को तत्काल निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गैंगरेप मामले में लापरवाही पर दो चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

गोसाईगंज थाना क्षेत्र में युवती के साथ गैंगरेप मामले को डीसीपी ने गंभीरता से लेते हुए दो चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच एडीसीपी को सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार और घूसखोरी का भी इन पर आरोप है। साथ ही युवती के साथ गैंगरेप मामले में दोनों चौकी इंचार्ज द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है।

खुजौली और जेल चौकी इंचार्ज पर लापरवाही का आरोप

बता दें कि गोसाईगंज में युवती से गैंगरेप खबर वायरल होने के बाद दर्ज हुआ केस,अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया केस,पिता की तहरीर पर दो लोगों को किया गिरफ्तार,लापरवाही पर डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने की कार्रवाई,मोहनलालगंज के खुजौली चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर,गोसाईगंज के जेल चौकी इंचार्ज को भी हटाया गया,DCP ने पूरे मामले की जांच ADCP को सौंपी है। साथ ही सप्ताह भर के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है।

यह रहा पूरा प्रकरण, जिसमें की गई कार्रवाई

मोहनलालगंज इलाके में मानसिक रूप से कमजोर दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना के बाद भाग रहे एक आरोपी को ग्रामीण ने पकड़ किया जबकि उसका साथी भाग निकला। शिकायत मोहनलालगंज व गोसाईंगंज पुलिस से की गई तो दोनों थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। शनिवार को युवती के पिता ने मोहनलालगंज में आयोजित समाधान दिवस में एडीएम के सामने शिकायत की। तब जाकर पुलिस ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की। इस प्रकारण में खुलौजी चौकी प्रभारी और जेल चौकी प्रभारी द्वारा पीड़िता की फरियाद नहीं सुनीं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *