लखनऊ । राजधानी में बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा करते हुए बीकेटी पुलिस ने घटना को कारित करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि लूट के इरादे से महिला की हत्या कर दी थी। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से लूट के जेवर बरामद कर लिया है। बुजुर्ग महिला का नाम रजाना था और मामपुर बाना थाना बीकेटी की निवासी थी। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम तेजबहादुर उर्फ तेजा है, जो महिला के ही गांव का रहने वाला है।

नौ मार्च को खेत में पड़ा मिला था बुजुर्ग महिला का शव

डीसीपी उत्तरी ने बताया कि नौ मार्च को दिन में सूचना मिली की एक बुजुर्ग महिला का शव बक्शी का तालाब गांव में एक खेत पर पड़ा हुआ है। तत्काल थाने की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे । शव जिस हालत में मिला था वह संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। जिसकी वजह से फोरेंसिंक की टीम को बुलाया लिया गया था।

चूंकि महिला गांव की थी इसलिए उसकी तत्काल पहचान गांव वालों ने कर ली। महिला के परिचितो को बुलाया गया। पूछताछ में पता चला कि महिला का पति की चार साल पहले मौत हो चुकी थी। महिला के कोई बेटा व बेटी नहीं है। शुरू से ही घटना संदिग्ध प्रतीत होने के कारण मुकदमा हत्या का दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

बैग से जेवर की रशीद मिलने पर पुलिस की घूमी जांच

पूछताछ व जांच पड़ताल के दौरान मृतक महिला के बैग से एक जेवर खरीदने की रशीद मिली। इसके आधार पर ज्वैलर्स से संपर्क किया गया तो पता चला कि महिला उनके दुकान पर जेवर खरीदने आयी थी। इसी के बाद पुलिस की जांच घूम गई और लगा की लूट के इरादे से किसी ने घटना को अंजाम दिया होगा।

पुलिस अपने संपर्क सूत्रों से जानकारी करने में जुटी थी कि इसी दौरान मंगलवार की रात में चला कि एक व्यक्ति सोने की चेन बेचने का प्रयास कर रहा है। पुलिस ने मौके पर जाकर उसे पकड़ लिया। जिसकी पहचान तेजा के रूप में हुई। तेजा के बारे में पता किया गया तो पता चला कि खुद के ही घर में छोटी मोटी चोरियां करता रहा है। इसके खिलाफ अभी तक कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि यह घटना केवल लूट के इरादे से कि गई थी।

छह मार्च को अभियुक्त ने बुजुर्ग महिला की थी हत्या

चूंकि पूछताछ में बताया कि वह गहने खरीदते हुए देखा था । जिस रास्ते से जा रही थी वहां कुछ दूरी पर सूनसान रहता है। इसलिए उसके तत्काल मन में आया कि महिला से गहने लूट लू। इससे तत्काल वह पैसा पा जाएगा। इसी इरादे से वह महिला का जेबर लूटने को प्रयास किया।

बुजुर्ग महिला ने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी

जब बुजुर्ग महिला ने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी। छह मार्च को इसके द्वारा घटना कारित की गई। दो दिन तब कोई नहीं देखा तो आरोपी ने नौ मार्च को स्वयं जाकर ईंट भट्टे पर काम करने वाले लोगों से बताया। इस पूरी घटना में किसी और के शामिल होने की बात नहीं निकल कर आयी है। यह घटना सिर्फ लूट के इरादे से की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *