संजीव सिंह, बलिया।हमारा आंगन हमारे बच्चे जनपद स्तरीय उत्सव कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल के बापू भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से जन समुदाय में बेसिक शिक्षा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा तथा परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन को ताकत मिलेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के आ जाने के बाद परिषदीय विद्यालय के साथ संचालित कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 वर्ष के बच्चों का प्रवेश करना तथा उनका गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
प्रत्येक बच्चा एक संसाधन होता है : मनीष कुमार
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाईनार बलिया के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों को आंगनबाड़ी केंद्रों से समन्वय स्थापित करते हुए उनके सेंटर पर नामांकित शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में करना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रथम प्राथमिकता होती है जी से केवल प्रशिक्षित अध्यापकों के द्वारा ही प्रदान किया जा सकता है। हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए शिक्षकों का आह्वान किया गया कि प्रत्येक बच्चा एक संसाधन होता है जिसका संपूर्ण विकास ही राष्ट्र का विकास है।

प्रत्येक शिक्षक को खुले मन से आगे आना होगा
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में जनपद का प्रदर्शन शत प्रतिशत रहा है जिससे यह प्रदर्शित होता है कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जनपद बलिया के विद्यालयों में शिक्षा में गुणवत्ता में वृद्धि हुई है। राज्य संदर्भ दाता समूह के सदस्य तथा इस कार्यक्रम के नोडल आशुतोष कुमार सिंह तोमर संतोष चंद्र तिवारी तथा चित्रलेखा सिंह द्वारा कार्यक्रम पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
बाल बाटिका एवं नयी शिक्षा नीति पर अजीत यादव ए आर पी एवं संजय यादव ए आर पी नगरा द्वारा तर्कपूर्ण तरीके से चर्चा की। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह तथा जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा विश्वास व्यक्त किया गया कि प्रत्येक को लोकेटेड आंगनबाड़ी को विद्यालय की प्रदत्त सुविधाओं में शामिल किया जाना हमारा उद्देश्य है और इसके लिए प्रत्येक शिक्षक को खुले मन से आगे आना होगा।
निपुण विद्यार्थी के रूप में सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक शिक्षा क्षेत्र के कक्षा एक तथा दो के एक-एक छात्र-छात्राओं को निपुण विद्यार्थी के रूप में सम्मानित किया गया जिनका चयन ब्लॉक स्तर पर किया गया था साथ ही प्रत्येक शिक्षा क्षेत्र के एक नोडल संकुल शिक्षक को तथा एक -एक उत्कृष्ट शिक्षक को भी सम्मानित किया गया।

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ए आर पी भवतोष कुमार पांडे,लाल जी यादव, रामरतन सिंह यादव,विजय कुमार, राम प्रकाश सिंह, मुमताज अहमद,सुनील कुमार सिंह यादव,अशोक सिंह,रवि यादव, संजय यादव, अजीत यादव, विनोद यादव, वेद प्रकाश आदि को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन नगर क्षेत्र के अंग्रेजी विषय के ए आर पी डॉ शशि भूषण मिश्र द्वारा किया गया जिन्होंने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा को प्रस्तुत किया।