लखनऊ । राजधानी के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक बार फिर छात्र-छात्राएं बुधवार की रात विरोध करने पर उतर आये। ऑफिस असिस्टेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर विवि प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर छात्र-छात्राओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन करने वाले 15 छात्र-छात्राओं को विवि प्रशासन ने निलंबित कर दिया गया है।

कार्रवाई न होने पर फिर छात्र-छात्राओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन

आंदोलन कर रहे छात्रों के मुताबिक पीड़िता ने इस घटना की शिकायत छात्रावास की वार्डन , प्रॉक्टर और डीएसडब्ल्यू से की थी, लेकिन दो दिनों तक किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई। उल्टा उस पर अपनी शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया। हालांकि आरोपी की निलंबित किया गया। इस धरने के एक हफ्ते बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन छात्रों को निलंबित कर दिया जिन्होंने यौन हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई थी। अब आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर विद्यार्थियों ने धरना शुरू किया है।

यह था पूरा मामला

महिला हॉस्टल के स्टाफ ने फाइल जमा करने के बहाने से एक छात्रा को अपने कमरे में बुलाया। छात्रा कमरे में पहुंची से उसके साथ किस करने की कोशिश की । इनता ही बैड टच भी किया गया, छात्रा ने जब विरोध किया तो महिला हॉस्टल स्टाफ ने उसे गालियां देते हुए खूब धमकाया। छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना गुरुवार को हुई।छात्रा ने डरने के बजाय इसकी शिकायत प्राॅक्टर से लिखित रूप में की। शिकायत करने के एक दिन बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सात मार्च की रात हॉस्टल की छात्राओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया था। अब जब कार्रवाई नहीं हुई तो फिर छात्र-छात्राएं विरोध करने पर उतर आयीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *