लखनऊ। चिनहट क्षेत्र के मल्हौर रोड पर स्थित टिन्ना आतिशबाज के घर के पास किसी बात को लेकर असलहों से लैस पल्सर सवार हमलावरों ने करीब छह राउंड गोलियां दागीं। इस दौरान वहां पर मौजूद एजाज पुत्र जाकिर के कंधे व कमर के ऊपर गोली लगी, जबकि खलिक पुत्र रकीब की अंगुली चीरते हुए गोली पार कर गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां एजाज की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि खलिक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट लगा रखा था

इस मामले में एसीपी विभूतिखंड राधा रमण का कहना है जांच-पड़ताल में घटना की वजह पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है, लिहाजा बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें लगा दी गई है।एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दो बदमाश पल्सर बाइक पर सवार थे। बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट लगा रखा था, जबकि पीछे बैठे बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक रहा था। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर चिनहट बाजार होते हुए भाग निकले। एसीपी विभूतिखंड के मुताबिक आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ सबूत हाथ लगे हैं जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

बेखौफ होकर चलाई गोली, फिर असलहा लहराते भागे

बेखौफ हमलावर चिनहट कस्बा निवासी एजाज और खलिक के ऊपर जिस तरह से ताबड़तोड़ फायरिंग झोंकी, इससे यही लग रहा है कि बदमाशों के इरादे ठीक नहीं थे। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक बदमाश पल्सर बाइक पर सवार होकर आए और बेधड़क होकर एजाज के ऊपर गोलियों की बौछार कर दी। बताया जा रहा है कि गोलियों की तड़तड़ाहट देख वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई और अपनी-अपनी जान बचाने के लिए दूकानों में घुस गए। पुलिस को मौके से कई कारतूस खोका बरामद हुए हैं।

मदद के लिए दौड़े तो हमलावरों ने उनकी तरफ असलहा तान दिया

मल्हौर रोड स्थित टिन्ना आतशबाज़ के घर के पास एजाज और खलिक पर गोली चलती देख वहां पर मौजूद कुछ लोग मदद के लिए दौड़े तो हमलावरों ने उनकी तरफ असलहा तान दिया, जिससे लोग सहम गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दुबक गए। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। एसओ चिनहट भरत पाठक के मुताबिक बदमाशों की तलाश में उनकी टीमें जगह-जगह दबिश दे रही है। हालात को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारियों ने घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

घटना के अनावरण के तीन तीन टीमों का गठन

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि थाना चिनहट में फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई। जिसमें थानाक्षेत्र की पुलिस व उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के दौनान संज्ञान में आया कि थानाक्षेत्र चिनहट के रहने वाले एजाज अहमद के कंधे व पीठ पर गोली लगी है। जिन्हे उपचार के लिए चंदन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हे खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि दो व्यक्तियों द्वारा उन पर फायरिंग की गई है। पुलिस ने नामजद तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना का सफल अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सानू के घर पर दबंगों का हमला, मारपीट के बाद की फायरिंग

राजधानी के दुबग्गा थाना क्षेत्र के फरीदीपुर में दबंगई का खौफनाक मंजर देखने को मिला। स्थानीय युवक सानू के घर में घुसकर कुछ दबंगों ने पहले उसे बुरी तरह पीटा, फिर उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने आतंक फैलाने के लिए चार राउंड फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।परिवार के लोगों ने बताया कि घटना के दौरान उन्होंने दुबग्गा कोतवाली में कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि दबंग आए दिन गुंडागर्दी करते हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण उनका हौसला बढ़ता जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *