लखनऊ । सर्विलांस व क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना बीकेटी की पुलिस संयुक्त टीम द्वारा एथेनॉल से भरे टैंकर के ड्राइवर के साथ मारपीट व लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया है। साथ ही पुलिट ने छह शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 2290 लीटर एथेनॉल, एक अवैध तमन्चा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त दो वाहन (अर्टिगा व मारूति 800 कार) बरामद किया है ।अभियुक्तों द्वारा चलती टैंकर के सामने कार रोककर लूट की घटना कारित की गयी थी।

पुलिस ने छह लुटेरों को किया गिरफ्तार

डीसीपी उत्तरी ने बताया कि 22 मार्च की रात्रि करीब डेढ़ बजे थाना बीकेटी में सूचना मिली की कुछ लोगों ने जा रहे एक एथनाल के टैंकर को रोकवाकर लूट लिया है। इसमें थाना बीकेटी और सर्विलांस क्राइम टीम नार्थ जोन तुरंत सक्रिय हो गई। साथ ही उनके द्वारा घटना स्टाल का भी निरीक्षण किया गया। लूट की घटना का खुलासा करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया। टीम ने सोमवार को छह लुटेरे को रैथा अण्डरपास से गिरफ्तार कर लिया।

चेकिंग के नाम पर रुकवाया टैंकर

इसमें चार लोग वो है जो आर्टिका गाड़ी से आए थे और टैंकर को रुकवाया था तथा दो लोग एक मारुती कार बरामद हुई जिसमें एथनाल को शिफ्ट कर रहे थे। इसमें टैंकर भी बरामद कर लिया है। करीब पचास लाख का टैंकर और करीब पचीस लाख का एथनाल बरामद किया गया है। सभी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा जा रहा है। इसमें सारा प्लान रंजीत अवस्थी ने किया था, जो पहले टैंकर चलाने का काम करता था। इसको कुछ समय पहले नौकरी से निकल दिया गया था। इसके बाद इसने लूटने का प्लान बनाया। इन्होंने अपने आपको आबकारी अधिकारी बताकर टैंकर को चेकिंग के नाम पर रूकवाया। इसके बाद फिर लूट की घटना को अंजाम दिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. रंजीत अवस्थी पुत्र रामसागर अवस्थी निवासी पण्डितपुर मजरा रसौरा पोस्ट मीरपुर थाना कोतवाली सदर लखीमपुर, उम्र करीब 42 वर्ष/ व्यवसाय – ड्राइवर ।

2. रामजी अवस्थी पुत्र सुनील कुमार अवस्थी निवासी गोला रोड सिकंदराबाद थाना नीमगांव जनपद लखीमपुर खीरी उम्र करीब 19 वर्ष / व्यवसाय – बेरोजगार ।

3. मोनू सिंह पुत्र मैनेजर सिंह निवासी लखनापुर मजरा खम्बारखेड़ा थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी उम्र करीब 30 वर्ष / व्यवसाय – पत्रकार ।

4. मुकुट शुक्ला पुत्र रमेशचन्द्र शुक्ला निवासी मकुन्दा थाना सारदानगर जनपद लखीमपुर खीरी उम्र करीब 35 वर्ष / व्यवसाय – ड्राइवर ।

5. अभय सिंह पुत्र स्व.भइयालाल निवासी मूसेपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष / व्यवसाय – तेल खरीदना एवं बेचना ।

6. अजीत यादव पुत्र राम यादव निवासी सलेमपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र करीब 18 वर्ष / व्यवसाय – तेल खरीदना एवं बेचना ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *