लखनऊ । बनारस से परीक्षा देकर आ रही युवती की राजधानी लखनऊ में पहुंचने के बाद हत्या कर दी गई और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब युवती का मलिहाबाद के बाग में शव मिला तब जाकर पुलिस चेती। युवती को जाना था चिनहट लेकिन वह पहुंच गई मलिहाबाद। इस पूरे मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर होने पर पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक समेत 7 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड।
आलमबाग प्रभारी निरीक्षक व चौकी प्रभारी पर भी गिरी गाज
पुलिस कमिश्नर ने इस प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, प्रथम दृष्ट्या लापरवाही पाए जाने पर प्रभारी निरीक्षक आलमबाग, चौकी प्रभारी आलमबाग बस स्टैंड व रात्रि अधिकारी आलमबाग, बस स्टैंड ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों, पीआरवी कमांडर व कांस्टेबल सहित कुल सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।मामले के त्वरित अनावरण हेतु मुख्य क्राइम ब्रांच टीम के साथ-साथ पूर्वी, पश्चिमी एवं मध्य जोन की विशेष टीमें सतत रूप से कार्यरत हैं। दोषी को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
गला दबाकर की गई थी युवती की हत्या
युवती आलमबाग बस अड्डे से मंगलवार देर रात चिनहट में रहने वाले भाई के घर ऑटो करके जा रही थी उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। जेवर, मोबाइल और अन्य सामान गायब हैं। भाई ने मलिहाबाद थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। आशंका है कि युवती के साथ लूटपाट और दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ई ऑटो चालक के बारे में पता लगा रही है। खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। साथ ही पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। घटना के चौबीस घंटे बीतने के बाद पुलिस अभी तक घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ नहीं पायी है। हां पुलिस विभाग के अधिकारियों ने इतना जरूर किया कि सात पुलिसकर्मियों को निलंबित जरूर कर दिया गया।
यह था पूरा मामला, बाग में मिला था शव
मंगलवार की सुबह 3.20 बजे थाना स्थानीय पर जरिये दूरभाष परिजनों द्वारा सूचना दी गयी कि उसकी बहन उम्र करीब 32 वर्ष निवासी चिनहट लखनऊ बनारस से परीक्षा देकर बस से आ रही थी जो आलमबाग बस अड्डे पहुंची तो वहां से ऑटो पर अपने घर चिनहट जाने के लिये बैठी एवं अपने परिजनो से जरिये दूरभाष सम्पर्क में रही।
ऑटो चालक द्वारा उसको गलत रास्ते पर ले जाने का संदेह होने पर अपना लोकेशन परिजनों को भेजी तब उसकी लोकेशन मोहम्मद नगर तालुकेदारी थाना मलिहाबाद दिखा रहा था। अन्तिम लोकेशन मलिहाबाद आने पर परिजनों द्वारा इसकी सूचना 112 पर दी जिसके उपरान्त थाना स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल टीमें बनाकर युवती की तलाश शुरु की गई तो उक्त युवती मोहम्मद नगर तालुकेदारी के पास स्थित आम के बाग में अचेत अवस्था में मिली, जिसको तत्काल चिकित्सा के लिए केजीएमयू ले जा गया। जहां चिकित्सकों द्वारा युवती को मृत घोषित कर दिया गया था।