लखनऊ ।यूपी पुलिस में तबादले का दौर अभी जारी है। बुधवार देर रात 7 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया। इसमें दो आईजी, दो डीआईजी और तीन एसपी रैंक के अफसर शामिल हैं। पुलिस महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन का कार्य देख रहे आईपीएस उपेंद्र अग्रवाल को आईजी सुरक्षा यूपी लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बबलू कुमार लखनऊ के बने ज्वाइंट सीपी लॉ एंड आर्डर

इसी प्रकार से पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा यूपी लखनऊ के पद पर तैनात विनोद कुमार सिंह की नवीन तैनाती अपर पुलिस आयुक्त, अपराध एवं मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर तैनात किया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी देख रहे आईपीएस अमित वर्मा का तबादला संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय पुलिस कमिश्ननरेट लखनऊ कर दिया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय पद पर तैनात बबलू कुमार की नवीन तैनाती लखनऊ कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के पद पर कर दिया गया है।

आईपीएस कासिम आब्दी पुलिस कमिश्नरेट कानुपर के डीसीपी बने

पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ में तैनात प्रदीप कुमार की नवीन तैनाती पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी कर दिया गया है। इसी प्रकार से पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान उत्तर प्रदेश लखनऊ पद पर तैनात एसएम कासिम आबिदी की नवीन तैनाती पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर किया गया गया। इसी प्रकार से पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शाहजहांपुर मनोज कुमार अवस्थी की नवीन तैनाती पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था मुख्यालय पुलिस महानिदेशक यूपी लखनऊ की गई है।

बधुवार को 16 आईपीएस का हुआ था तबादला

उत्तर प्रदेश में बुधवार को और 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इससे पहले 32 आईपीएस का स्थानांतरण हुआ था।तबादले के क्रम में अंजली शर्मा को सहायक पुलिस उपायुक्‍त पुलिस कमिश्‍नरेट कानपुर नगर से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्‍त पुलिस कमिश्‍नरेट कानपुर नगर में नवीन तैनाती दी गई है। शैव्या गोयल को सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, आदित्य को सहायक पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा तैनात किया गया है।

अंशिका वर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली की मिली जिम्मेदारी

कुंवर आकाश सिंह को प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुरादाबाद से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुरादाबाद, अनंत चंद्रशेखर को सहायक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली बनाया गया है। किरन यादव द्वितीय को सहायक पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्‍नरेट लखनऊ से अतिरिक्‍त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्‍नरेट लखनऊ, अमृत जैन को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ़, अंशिका वर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भंवरे दीक्षा अरुण को एएसपी ग्रामीण शाहजहांपुर में नवीन तैनाती

इसके अलावा अमरेंद्र सिंह को एडीसीपी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट, शुभम अग्रवाल को अपर पुलिस अधीक्षक भदोही, रल्लापल्ली वसंध कुमार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लखनऊ, डा. अमोल मुरकुट को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, पुष्कर वर्मा को एडीसीपी पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज बनाया गया है।अरुण कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी बनाया गया। आईपीएस व्योम बिंदल को अपर पुलिस अधीक्षक सहारनपुर और भंवरे दीक्षा अरुण को एएसपी ग्रामीण शाहजहांपुर में नवीन तैनाती दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *