लखनऊ। राजधानी में काकोरी इलाके में दो युवकों की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दोनों युवकों का सिर धर से अलग मिला है। मौके का मंजर देखने के बाद लोगों के रेंगते खड़े हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। दो युवकों की हत्या से लोगों में आक्रोश फैल गया है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।

पुलिस ने पहुंचकर की मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान राेहित लोधी और दूसरे की पहचान मनोज लोधी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मनोज आईटीआई कर रहा था, जबकि राेहित रेलवे में जॉब करता था। पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि दोनों शाम को दावत खाने की बात कहकर घर से निकले थे। देर रात्रि में दोनों के शव मिलने की सूचना मिली। यह पूरी घटना रात्रि साढ़े दस बजे के आसपास की बताई जा रही है। दावत खाकर वापस घर लौटते समय गांव के पास ईदगाहों के इलाकों में यह वारदात हुई है।

मंजर देखकर लोगों की कांप गई रूह

इस पूरी घटना को पुलिस रंजिश से जोड़कर देख रही है। बताया जा रहा है कि जब दोनों दावत खाकर वापस लौट रहे थे तो पहले से बदमाश घाट लगाकर बैठे थे और घटना को अंजाम दिया। रात में जब लोगों ने दोनों कटा सिर देखे तो उनकी रूह कांप गई और इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी। उधर, दो युवकों की हत्या की खबर गांव में फैल गई। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। पुलिस घटना स्थल पहुंची और लोगों को वहां से हटाया। इस बीच परिजन भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *