लखनऊ । राजधानी की थाना वीजरगंज पुलिस ने मोबाइल स्नैचिग की घटना का 72 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए दो शातिर मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए एक आईफोन समेत दो मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद किया है। अपराध शाखा लखनऊ और थाना वजीरगंज की संयुक्त पुलिस को यह सफलता हासिल हुई है।
28 फरवरी को मोबाइल लूट की घटना को दिया था अंजाम
प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि 28 फरवरी को आशीष मिश्रा का गुलाब टाकीज के सामने एक्टिवा स्कूटी से दो लड़कों द्वारा आई फोन छीन लिया था। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। इसी का परिणाम रहा कि 72 घण्टों के अन्दर करीब 200 सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुये व मुखबिर खास की सूचना पर मंगलवार को शहीद स्मारक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
लूटा मोबाइल अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने किया बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम तैय्यब पुत्र स्व मो. ताहिर उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मदीना कैन्टीन के बगल वाली गली मे यूनुस की विल्डिंग के चौथे फ्लोर मे फ्लैट न. 2 तुडियागंज आशफाबाद रोड थान चौक लखनऊ, मो. सद्दाम पुत्र स्व. मो. सलीम उम्र करीब 19 वर्ष निवासी रिमझिम पैलेस तुडियागंज थाना बजारखाला जनपद लखनऊ स्थाई पता आला पुर मजार के सामने गली में जनपद बाराबंकी है। इनके कब्जे एक आई फोन , एक अन्य मोबाइल फोन लूट का व एक अदद स्कूटी रंग स्लेटी चोरी की के साथ गिरफ्तार किया गया। थाने लाकर पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।