लखनऊ । राजधानी के गोमतीनगर विस्तार थानाक्षेत्र में यमुना अपार्टमेंट में रहने वाले सेवानिवृत्त कर्नल की पत्नी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कर्नल की पत्नी घर पर अकेली थी और काफी समय से बीमार चल रही थी।

फोन न उठने पर बेटे ने पड़ोसियों को भेजा, तब हुई जानकारी

पुलिस के मुताबिक यमुना अपार्टमेंट में सेवानिवृत्त कर्नल ब्रजेश प्रताप सिंह की पत्नी मंजरी उम्र करीब 54 साल अकेले रहते थे। यह मूल रूप से बिहार के बक्सर के निवासी है। सेवानिवृत्त कर्नल व पत्नी एक साथ रहते थे। ब्रजेश प्रताप सिंह घर से बाहर कहीं गये थे और उनकी पत्नी अकेली थी। इनकी बेटी लंदन और बेटा गुवाहाटी में रहता है। सोमवार की सुबह फोन नहीं उठने पर बेटे ने पड़ोसियों को को सूचना दी।

लंबे समय से चल रही थी बीमार

प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि अपार्टमेंट के तीसरे तल पर फ्लैट संख्या 303 में सोमवार शाम को पुलिस का शव मिलने की सूचना मिली थी। पूछताछ में पता चला कि वह काफी दिनों से बीमार चल रही थी। मौत के पीछे परिजनों द्वारा बीमारी बताया जा रहा है। फिर भी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *