लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशान्त कुमार के निर्देशानुसार एक अभिनव पहल करते हुए यूपी पुलिस द्वारा “Beyond the Badge” नामक पॉडकास्ट के श्रृंखला की शुरूआत की गयी है। उक्त पॉडकास्ट के छठे एपिसोड में महाकुम्भ एवं वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आयी हिन्दी फिल्म सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री पद्मश्री रवीना टण्डन द्वारा अपने जीवन एवं भ्रमण के अनुभवों को साझा किया गया।

महाकुंभ की बेहतर व्यवस्था के लिए सरकार को सलाम

रवीना टण्डन के द्वारा महाकुम्भ के अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया गया कि, इमोशन के साथ कुम्भ और काशी की तरफ आ रहे हमारे श्रद्धालुओं के लिए जिस तरीके की व्यवस्था की गई है उसके लिए मै सलाम करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद करती हूँ । इतनी बड़ी करोड़ों की संख्या को संभालने, उनकी भावनाओं के ख्याल रखने के लिए मै उत्तर प्रदेश पुलिस, प्रशासन और व्यवस्था देख रहे सभी अधिकारियों को किस तरह धन्यवाद करूँ ।

मै केवल वाह-वाह ही कर सकती हूँ ।रवीना टंडन द्वारा महाकुम्भ भ्रमण के दौरान महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में बताया गया कि, मैं अपने अगल-बगल देख रही थी कि पूरे परिवार के लोग महिलाएं और बच्चियों भी आई थी, देश ही नहीं पूरे विश्व से लोग आए थे। विदेशों से जो महिलाएं आई थी उनको भी काफी सम्मान मिल रहा था और वह जिस तरह से सुरक्षित महसूस करके एंजॉय कर रही थी वह भी अलग ही बात थी ।

विदेशी मित्र ने कहा मैं फिल्मों में नहीं आईपीएस ज्वाइन करने में रूचि

चर्चा के दौरान महाकुम्भ में तैनात महिला पुलिस कर्मियों को शेरनी की उपाधि देखकर रवीना के द्वारा एक घटना का जिक्र करते हुए बताया गया कि कैसे महाकुंभ में उनके साथ आए न्यूयॉर्क के मित्र का मोबाइल मेले की भीड़-भाड़ में खो जाने पर तत्काल उन महिला पुलिसकर्मियों द्वारा उसे आधे घंटे के अंदर ढूंढ के उनके सुपुर्द किया गया।रवीना टंडन द्वारा अपने फिल्मी कैरियर के बारे में बताया गया कि, मुझे फिल्मों में रुचि बिल्कुल नहीं थी, मेरी रुचि वास्तव में आईपीएस ज्वाइन करने की थी। मैं उस समय किरण बेदी जी की बहुत बड़ी फैन थी , उनकी कहानी सुनकर मैं उनसे काफी प्रभावित थी।

यूपी की महिला पुलिस अधिकारियों को देखकर गर्व की अनुभूति हुई

रवीना टंडन द्वारा महाकुम्भ, प्रयागराज से बनारस तक की यात्रा एवं यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि करोड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं। काशी विश्वनाथ में जो इतने लोग आ रहे हैं जिस तरह से आप लोगों ने जो बंदोबस्त किया है और भीड़ को कंट्रोल किया है वह एक बहुत ही समझदार सोच और अचूक प्लानिंग का परिणाम है। उनके द्वारा चर्चा के दौरान यूपी की महिला पुलिस अधिकारियों को देखकर गर्व की अनुभूति होने की जानकारी दी गई।

उत्कृष्ट व्यवस्था किए जाने के लिए सीएम का जताया आभार

उक्त के अतिरिक्त रवीना टंडन ने अपनी फिल्मों में पुलिस अधिकारी का रोल करने से पहले की जाने वाली तैयारियों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के मन में पुलिस की कैसी छवि है इसके सम्बन्ध में खुलकर चर्चा की गई है।

अन्त में रवीना टंडन के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्र सरकार को महाकुम्भ मेला एवं काशी विश्वनाथ में उत्कृष्ट व्यवस्था किए जाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए दर्शकों को काशी विश्वनाथ, वाराणसी आने के लिए अपनी तरफ से आमन्त्रित किया गया । रवीना टंडन से पूरा साक्षात्कार एडिशनल डीसीपी आईपीएस श्रुति श्रीवास्तव ने की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *