लखनऊ। राजधानी में दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। हाेली के बाद से दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। पुलिस एक का खुलासा करके फुर्सत नहीं पा रही है कि दूसरी दुष्कर्म की वारदात हो जा रही है। अब कुछ ऐसा ही मामला मोहनलालगंज में सामने आया है। यहां पर एक दुकानदार ने सामान लेने गई किशोरी को अपने घर ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। मंगलवार को किशोरी के चाचा की तहरीर पर आरोपी दुकानदार को हिरासत में लिया गया है।
रात्रि के समय दुकान पर सामान लेने गई थी किशोरी
पुलिस के मुताबिक इलाके के एक गांव में 14 मार्च को रात आठ बजे किशोरी दुकान पर सामान लेने गई थी तभी दुकानदार परमेश्वर किशोरी को बहाने से अपने घर के अंदर ले गया और उसके साथ गलत काम किया।किशोरी ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपनी मां और सौतेले पिता को दी तो दोनों ने लोकलाज के भय से मामले को दबा दिया। किशोरी के साथ हुए गलत काम की जानकारी किशोरी के सगे चाचा व चाची को हुई तो दोनों मंगलवार को गांव पहुंचे और घटना पर विरोध जताया जिसके बाद किशोरी की मां ने मंगलवार को पुलिस से शिकायत की तब जाकर मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नौकर से डॉक्टर के छह साल के बेटे के साथ किया गलत काम
महानगर इलाके में रहने वाले एक डॉक्टर के छह साल के बेटे से उनके नौकर सीतापुर के परसिया निवासी अमित कुमार ने गलत हरकत की। घटना के वक्त बालक फ्लैट में अकेला था। माता-पिता जब काम से लौटे तो बच्चे ने आपबीती बताई। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर महानगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया। इसी प्रकार से गुडंबा निवासी महिला ने सचिन निषाद, अमन व उसके 10 दोस्तों पर उनसे छेड़छाड़ करने, विरोध पर उनकी बुआ व फूफा को पीटने का आरोप लगो हुए महानगर थाने में केस दर्ज कराया है।
पड़ोसी में महिला के मुंह में कपड़ा ठूसकर किया दुष्कर्म
मलिहाबाद के रहीमाबाद थाने में मंगलवार को एक महिला ने तहरीर कि सोमवार की रात पड़ोस में रहने वाला युवक शानू उनके घर में घुसा और मुंह में कपड़ा ठूसकर उनके साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने जब विरोध किया तो युवक ने गला दबाकर मारपीट की। जिससे वह बेहोश हो गई और शानू फरार हो गया। रहीमाबाद प्रभारी निरीक्षक अनुभवन सिंह ने बताया कि महिला द्वारा तहरीर दी गई है। दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।