लखनऊ । राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, मलिहाबाद की विधायिका जय देवी, महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव लीना जोहरी, एडीजी डब्ल्यूसीएसओ पूजा चौहान सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

साइबर ठगी के लगभग 79 करोड़ रुपये की धनराशि वापस दिलाई

गोष्ठी में लखनऊ में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला गया, जिसमें 2020 में लखनऊ में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली की स्थापना प्रमुख है। पिछले पांच वर्षों में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने जनसुनवाई, अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और महिला सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है।

अपराधिक आंकड़ों पर नजर डाले तो वर्ष 2016 की तुलना में 2024 तक डकैती में 90प्रतिशत , लूट में 82 प्रतिशत, हत्या में 20 प्रतिशत और महिला अपराधों में लगभग 40 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौती से निपटने के लिए साइबर पुलिस थाने और साइबर सेल स्थापित किए गए हैं, जिसके माध्यम से पीड़ितों को लगभग 79 करोड़ रुपये की धनराशि वापस दिलाई गई है।

10 नए पुलिस थानों का निर्माण किया गया

जनसुनवाई प्रणाली के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का प्रभावी समाधान किया जा रहा है, और मिशन शक्ति, महिला बीट और सड़क सुरक्षा जैसे जागरूकता अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं।पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 10 नए पुलिस थानों का निर्माण किया गया है और थानों की सेवाओं में सुधार की प्रक्रिया जारी है। ITMS और ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से ट्रैफिक प्रबंधन और निगरानी व्यवस्था को सुधारा गया है, जिससे अपराध नियंत्रण में मदद मिली है। पुलिस कर्मियों की क्षमता वृद्धि के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं।

लखनऊ पुलिस सुरक्षित वातावरण बनाने को प्रतिवद्ध

लखनऊ पुलिस समाज के साथ मिलकर जागरूकता अभियानों के माध्यम से अपराधों को रोकने में सक्रिय भूमिका निभा रही है। नागरिकों से भी जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार करने का आह्वान किया गया है ताकि एक सुरक्षित समाज का निर्माण हो सके।उत्तर प्रदेश सरकार की विकासोन्मुख नीतियों के अनुरूप, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ एक सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों का मंचन हुआ

इसके अतिरिक्त गोष्ठी में नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों का मंचन हुआ एवं स्टॉल लगाकर पुलिस के आधुनिक हथियारों व उपकरणों की प्रदर्शनी लगायी गयी ।इस अवसर पर पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र सेंगर व संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय व अपराध लखनऊ अमित वर्मा व संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था बब्लू कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *