लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ में व्यापारी का अपहरण करने आये तीन बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर,एक रिवाल्वर .32 बोर,एक तमंचा 12 बोर,चार जिन्दा कारतूस .32 बोर,चार जिन्दा कारतूस 12 बोर व चार पहिया वाहन बरामद किया है।

थाना कृष्णानगर पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम की कार्रवाई

राजधानी की कृष्णानगर पुलिस टीम द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध नियंत्रण के लिए चेकिंग के दौरान शुक्रवार को मुखबिर खास की निशादेही पर संदिग्ध चार पहिया वाहन युक्त तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ कर पूछताछ की गयी तो तीनों ने अपना नाम इमरान अहमद पुत्र मेराज अहमद, निवासी मोहल्ला सालारगंज, थाना दरगाह शरीफ, जनपद बहराईच,नियाज पुत्र वली मोहम्मद, निवासी गंगवारा, थाना देवा शरीफ, जनपद बाराबंकी,राजू पुत्र मजीद अहमद, निवासी कुकरैल नाले के किनारे, अबरारनगर, थाना इंदिरानगर बताया।

व्यापारी का अपहरण करने से पहले अभियुक्तों को दबोचा

अभियुक्त इमरान अहमद पुत्र मेराज अहमद उपरोक्त से चार पहिया वाहन उपरोक्त से सम्बन्धित कागजात मांग गया तो दिखाने से कासिर रहे थे, सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों अभियुक्तों ने एक स्वर में बताया कि जनपद बहराइच के रहने वाले व्यापारी मनीष अग्रवाल व लखनऊ निवासित मनीष अग्रवाल के मध्य 42 लाख रुपये के लेन देने को लेकर विवाद है ,बहराइच निवासी व्यापारी मनीष अग्रवाल के कहने पर हम लोग रूपया वसूली करने लखनऊ आये थे।

जिसके एवज में 10000 रूपये इमरान के बैंक आफ बड़ौदा के खाते में बतौर एडवांस प्राप्त हुए थे। इसी काम के लिए हमने असलहा व कारतूस, सिस्टम से प्राप्त कर लिए थे एवं उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम लोग पहले भी कई बार लखनऊ आये परन्तु सही समय व मौका नहीं मिला शुक्रवार को लखनऊ के व्यापारी मनीष अग्रवाल का अपहरण करने के लिए पुनः आये थे कि आपने हम लोगों को पकड़ लिया है ।

सभी अभियुक्त अभ्यस्त अपराधी,इनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज

यह सभी अभ्यस्त अपराधी हैं, जिनके द्वारा पूर्व में भी वसूली,लूट व डकैती की घटनाएं की गयी हैं, इन पर कई आपराधिक मामलें दर्ज हैं। अभियुक्त गण उपरोक्त पूर्व में कई बार लखनऊ निवासी व्यापारी मनीष अग्रवाल की रैकी करने के लिए लखनऊ आये, किन्तु मकसद में कामयाब न होने के कारण पुनः बहराइच चले गये ।

शुक्रवार को पुनः लखनऊ निवासी व्यापारी मनीष अग्रवाल को अपहरण कर 42 लाख रुपये की वसूली के लिए आटोमैटिक हथियारों से लैस होकर मनीष अग्रवाल की कार एमजी हेक्टर का पीछा करते हुये घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहे थे, चेकिंग कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *